मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी कट्टर हिंदुत्व की छवि से आदित्यनाथ योगी बाहर निकल रहे हैं। सीएम की कुर्सी संभालते ही विकास और कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने की उनकी कोशिशों का मुस्लिमों ने दिल खोलकर स्वागत किया है। मुस्लिमों ने कई जिलों में मिठाइयां भी बांटी हैं।
अल्पसंख्यकों को डरने की नहीं जरूरत
- उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को डरने की जरुरत नहीं है।
- यूपी में अब भगवा सरकार है जिसकी कमान एक ऐसे शख्स के हाथ में है जो अपनी कट्टर हिंदूवादी छवि के लिये जाना जाता है।
- लेकिन सत्ता की कमान हाथ में आई तो कट्टर छवि से बाहर निकलकर सबको साथ लेकर चलने की उनके बयान का स्वागत किया जाने लगा है।
- हम बात कर रहे हैं आदित्यनाथ योगी की जो अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री है।
राजधर्म पालन करने की उम्मीद
- कभी हिंदू युवा वाहिनी के संरक्षक और कट्टरपंथी हिंदू समर्थक के तौर पर पहचाने जाने वाले योगी से मुस्लिमों को यह उम्मीद है कि वह राजधर्म का पालन करेंगे।
- इसलिये मुस्लिम दह्र्मगुरुओं ने उनका स्वागत किया है।
- यूपी टेलीविजन ग्रुप से खास बातचीत मे आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य औऱ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि वह नई सरकार का स्वागत करते हैं।
- उन्हें पूरा भरोसा है कि नई सरकार सभी वर्गो और धर्मों को साथ लेकर चलेगी।
भाजपा को चुनाव में मुस्लिमों का मिला 10 फीसदी वोट
- दरअसल मौजूदा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सभी जातियों और धर्मों का वोट मिला।
- खास बात यह थी कि उसमें 10 फीसदी वोट मुस्लिमों का भी मिला।
- चुनाव के दौरान एक भी मुस्लिम को टिकट न देने वाली भाजपा ने सरकार बनते ही एक मुस्लिम चेहरे को सरकार में शामिल किया।
- इसके बाद मुस्लिमों को यह लगने लगा है कि इस सरकार में उनकी भी भागीदारी शामिल है।
‘सबका साथ, सबका विकास’ के फार्मूले पर चलेगी भाजपा
- शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि योगी सरकार से किसी भी मुस्लिम को डरने के जरुरत नहीं है।
- सरकार जनता की होती है और नई सरकार ने साफ कर दिया है कि वह ‘सबका साथ, सबका विकास’ के फार्मूले पर चलेगी।
- दरअसल पहले केंद्र में नरेंद्र मोदी और अब उत्तर प्रदेश में योगी के हाथ में सत्ता की कमान के बाद सोशल मीडिया पर भी तरह तरह की बातें चल रही थी।
- लेकिन योगी ने सीएम पद की शपथ लेने से पहले ही यूपी पुलिस को निर्देश जारी कर दिये थे कि जीत के जश्न की आड़ में हुडदंग न होने पाये ऐसे में मुस्लिमों का भरोसा योगी सरकार पर बढ़ा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#adityanath yogi
#adityanath yogi with cow
#ajay singh
#childhood story
#cm ka janta darbar
#Cows
#crying in Parliament
#Daily Life
#food
#Gorakhnath Temple
#Hindi
#Hindu Youth Vahini
#images
#Janata Darbar
#jeevan parichay
#Minority
#Muslim
#Routines
#Ten Things
#Unheard Story
#up cm adityanath yogi
#Video
#Yogi
#Yogi Adityanath
#Yogi Darbar
#Yogi Sarkar
#yogi wopping in loksabha
#अनसुनी कहानी
#अल्पसंख्यक
#आदित्यनाथ योगी
#खाना
#गाय
#गोरखनाथ मंदिर
#जनता दरबार
#दस बातें
#दिनचर्या
#दैनिक जीवन
#फूट-फूटकर रोये
#मुस्लिम
#योगी आदित्यनाथ
#योगी दरबार
#योगी सरकार
#वीडियो
#संसद में रोये योगी
#हिंदू युवा वाहिनी