मुज़फ्फरनगर: दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग NH 58 पर एक बार फिर से मुज़फ्फरनगर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है |दिल्ली से उत्तराखंड को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 58 पर हमेशा से अपराधियों का खौफ रहा है | इसी कड़ी में दो दिन पहले चेन्नई के एक दंपत्ति पर हुए जानलेवा हमले के बाद अलर्ट की घोषणा की गयी है।
डायल 100 को भी अलर्ट का आदेश जारी
- चेन्नई के एक दंपत्ति पर हुए जानलेवा हमले के बाद ये अलर्ट जारी किया गया है।
- बीते 17 जून को मुज़फ्फरनगर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 58 पर यह हादसा हुआ।
- ख़ास बात ये की पुलिस के बेखौफ बदमाशों ने इस घटना को बागोवली चौकी के सामने अंजाम दिया।
- जहाँ हरिद्धार से घूमकर आ रहे चेन्नई के रामापुरम निवासी दंपत्ति आदित्य व राजलक्ष्मी पर दो अपाची बाइक सवार अज्ञात बदमाशो ने फायरिंग कर दी थी।
- फायरिंग में गोली आदित्य के गले को चीरती हुई बाहर निकल गयी जबकि राजलक्ष्मी बाल बाल बच गयी ।
- गोली लगते ही बाइक अनियंत्रित हो गयी ओर दंपत्ति सड़क पर जा गिरे और बदमाश मौके से फरार हो गए ।
- रास्ते से जा रहे एक राहगीररो ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज हुआ।
- पति आदित्य की गम्भीर अवस्था को देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है।
- इसके बाद से ही सभी चौकियों और पुलिस ऑफिसर्स को अलर्ट रहने का आदेश जारी किया गया है।
- NH 58 पर लूट,चोरी और रेप जैसी घटनाएं अब आम बात हो चुकी हैं।
- ऐसा माना जाता है की खतौली और मुज़फ्फरनगर बाईपास बदमाशो के पसंदीदा स्पॉट हैं।
- इस बाईपास पर कुछ वर्ष पहले दिल्ली की दो युवतियों से गैंगरेप का मामला भी सामने आया था ।
- दिल्ली से हरिद्धार या देहरादून जाने के लिए पर्यटकों को इस हाईवे से गुजरना पडता है।
- एस पी सिटी -मुज़फ्फरनगर ओमबीर सिंह ने बता की 17 तारीख को लगभग ढाई से तीन के बीच की ये घटना है।
- बदमाशो की तलाश में होटलों पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं ।
- डायल 100 पर जांच चल रही है। साथ ही इलाके के एएसपी भी मामले की जाँच कर रहे हैं।