Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चेन्नई दंपत्ति पर हमले के बाद NH 58 पर पुलिस का हाई अलर्ट

Mahila Noida
मुज़फ्फरनगर: दिल्ली देहरादून  राष्ट्रीय राजमार्ग NH 58 पर एक बार फिर से मुज़फ्फरनगर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है |दिल्ली से उत्तराखंड को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 58 पर हमेशा से अपराधियों का खौफ रहा है | इसी कड़ी में दो दिन पहले चेन्नई के एक दंपत्ति पर हुए जानलेवा हमले के बाद अलर्ट की घोषणा की गयी है।

डायल 100 को भी अलर्ट का आदेश जारी

  • चेन्नई के एक दंपत्ति पर हुए जानलेवा हमले के बाद ये अलर्ट जारी किया गया है।
  •  बीते 17 जून को मुज़फ्फरनगर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 58 पर यह हादसा हुआ।
  • ख़ास बात ये की पुलिस के बेखौफ बदमाशों ने इस घटना को बागोवली चौकी के सामने अंजाम दिया।
  • जहाँ हरिद्धार से घूमकर आ रहे चेन्नई के रामापुरम निवासी दंपत्ति आदित्य व राजलक्ष्मी पर  दो अपाची बाइक सवार अज्ञात बदमाशो ने फायरिंग कर दी थी।
  • फायरिंग में गोली आदित्य के गले को चीरती हुई बाहर निकल गयी जबकि राजलक्ष्मी बाल बाल बच गयी ।
  • गोली लगते ही बाइक अनियंत्रित हो गयी ओर दंपत्ति सड़क पर जा गिरे और बदमाश मौके से फरार हो गए ।
  • रास्ते से जा रहे एक राहगीररो ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज हुआ।
  • पति आदित्य की गम्भीर अवस्था को देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है।
  • इसके बाद से ही सभी चौकियों और पुलिस ऑफिसर्स को अलर्ट रहने का आदेश जारी किया गया है।
  • NH 58 पर  लूट,चोरी और रेप जैसी घटनाएं अब  आम बात हो चुकी हैं।
  • ऐसा माना जाता है की खतौली और मुज़फ्फरनगर बाईपास बदमाशो के पसंदीदा स्पॉट हैं।
  • इस बाईपास पर कुछ वर्ष पहले दिल्ली की दो युवतियों से गैंगरेप का मामला भी सामने आया था ।
  • दिल्ली से हरिद्धार या देहरादून जाने के लिए पर्यटकों को इस हाईवे से गुजरना पडता है।
  • एस पी सिटी -मुज़फ्फरनगर ओमबीर सिंह ने बता की  17 तारीख को लगभग ढाई से तीन के बीच की ये घटना है।
  • बदमाशो की तलाश में होटलों पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं ।
  • डायल 100 पर जांच चल रही है।  साथ ही इलाके के  एएसपी भी मामले की जाँच कर रहे हैं।

Related posts

योजनाबद्ध विकास के लिए हवाई सर्वेक्षण करेगा नगर निगम! 

Vasundhra
8 years ago

संदिग्ध परिस्थितियों में मंदिर के द्वार पर लटकते मिले बाबा प्रेमदास की हत्या का मामला

UP ORG Desk
6 years ago

केजीएमयू के गैर शैक्षिक कर्मचारियों ने मांगा सातवें वेतन आयोग के समान भत्ता

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version