कंधों पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी को बैठा कर (muzaffarnagar encounter video) मुजफ्फरनगर पुलिस जिंदाबाद के नारे लगा रहे इन ग्रामीणों की खुशी का कारण यह है कि मुजफ्फरनगर पुलिस ने हत्या करने आ रहे 50000 के इनामी बदमाश नितिन को मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में एक दरोगा और दो सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गए।
गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज हादसे पर पीआईएल दायर
क्या है पूरा मामला?
- आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर के क्षेत्राधिकारी जानसठ सुनील कुमार सिंह प्रताप को सूचना मिली कि थाना मीरापुर क्षेत्र के गांव नगला खेप्पड़ की और कुछ बदमाश हत्या की घटना को अंजाम देने जा रहे हैं।
अल्पसंख्यक बच्चों के एक हाथ में कुरआन तो दूसरे में हो लैपटॉप: मोहसिन रजा
- तुरंत सीओ जानसठ ने घेराबंदी कर जंगल में बाइक पर जा रहे बदमाशों को घेर लिया।
- अपने आप को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
- जिसमें एक दरोगा मनोज और दो सिपाहियों को गोली लग गई।
- पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और फायरिंग में 50000 का इनामी बदमाश नितिन को कई गोली लगी।
तिरंगा फूंक कर मदरसे में लहराया पाकिस्तानी झंडा, विरोध करने पर युवक को पीटा
- जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
- जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में सफल हो गया।
- पुलिस ने जंगल में कॉन्बिंग भी की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
- पुलिस ने बदमाशों से एक मोटर साइकिल, एक पिस्टल और एक देशी तमंचा भी बरामद किया है।
- बता दें कि थाना मीरापुर क्षेत्र के नगला खेप्पड गांव में श्यामवीर की की पुरानी रंजिश चल रही है।
- जिसमें श्यामवीर के भाई और पिता की पहले ही हत्या हो चुकी है।
- अब श्यामवीर की हत्या के इरादे से बदमाश गांव की ओर जा रहे थे।
- इस मुठभेड़ से गांव में हर्ष की लहर है और ग्रामीण बार-बार पुलिस का धन्यवाद कर रहे हैं।
- यह पूरा ऑपरेशन जिले के कप्तान अनंत देव तिवारी के नेतृत्व में हुआ।
- इनामी बदमाश के ढ़ेर होने के बाद (muzaffarnagar encounter video) प्रसन्न ग्रामीणों ने कप्तान को कंधे पर बैठकर ख़ुशी का इजहार किया।
वन्य जीवों के प्रजनन में कानपुर चिड़ियाघर देश में अव्वल!
https://youtu.be/14a2eZTW5Ww
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें