यूपी में बढ़ते अपराध की कड़ी में और कांड तब जुड़ गया जब मुज्ज़फरनगर में गैंगरेप का वाकया सामने आया. मुज्ज़फरनगर के मंसूरपुर थाना अंतर्गत नावला गाँव में दो किशोरियों के साथ 6 लोगों ने इस भयावह घटना को अंजाम दिया.

राशन लेने के लिए बुलाया दुकान पर, गन पॉइंट पर ले जाकर किया गैंगरेप:

मंसूरपुर इलाके के नावला गाँव में एक परिवार की दो किशोरी जब राशन की दुकान पर पहुंची तब कोटेदार के पुत्र ने राशन ख़त्म होने की बात कही और उन्हें शाम को बुलाया. उसने उन लोगों का फ़ोन नंबर भी लिया और कहा कि शाम वो राशन आने की सूचना दे देगा. शाम को किशोरियों को कोटेदार के लड़के ने बुलाया और कहा कि राशन आ गया है, आकर वो लोग अपना राशन ले लें.

https://youtu.be/X6EdDr90OxI

बाराबंकी में मारपीट के बाद किशोरी से दरिंदगी!

  • पीड़िता के अनुसार,जब वो दुकान पर पहुंची तब वहां 6 लड़कों ने उन्हें गन पॉइंट उठा लिया.
  • वो लोग उन्हें एक कमरे में ले गए और बंद कर दिया.
  • वहां सभी ने उन लोगों के साथ बारी-बारी से रेप किया.
  • पीड़ित किशोरियां वहां से जैसे-तैसे खुद को बचाकर बाद में भागने में कामयाब हो पायीं.

हाईवे पर अपराध सर चढ़ कर बोला: लूटपाट,हत्या के बाद गैंगरेप की कोशिश!

पीड़िता के पिता ने कहा कि पुलिस से वो लोग लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं और गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं. लेकिन काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने 5 नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की. पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए. वहीँ पीड़ित किशोरियों ने कहा कि वो चाहती हैं कि दोषियों को जेल भेजा जाये.

पीड़ित परिवार ने लगाया पुलिस पर मामला कमजोर करने का आरोप:

  • रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना के बाद इलाके में तनाव है.
  • पीड़िता और उसके परिवार ने शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
  • लेकिन पुलिस अभी केवल विवेचना करने में ही उलझी हुई है.
  • FIR तो हुई है लेकिन अभी पुलिस इसके अलावा कुछ और कहने और करने की स्थिति में नहीं है.

जबकि पीड़िता और उसके परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. वहीँ पुलिस अभी मेडिकल जाँच होने तक कोई कदम उठाने से इंकार कर रही है. पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के सन्दर्भ में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें