Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गन पॉइंट पर दो लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया गैंगरेप!

Muzaffarnagar gangrape

यूपी में बढ़ते अपराध की कड़ी में और कांड तब जुड़ गया जब मुज्ज़फरनगर में गैंगरेप का वाकया सामने आया. मुज्ज़फरनगर के मंसूरपुर थाना अंतर्गत नावला गाँव में दो किशोरियों के साथ 6 लोगों ने इस भयावह घटना को अंजाम दिया.

राशन लेने के लिए बुलाया दुकान पर, गन पॉइंट पर ले जाकर किया गैंगरेप:

मंसूरपुर इलाके के नावला गाँव में एक परिवार की दो किशोरी जब राशन की दुकान पर पहुंची तब कोटेदार के पुत्र ने राशन ख़त्म होने की बात कही और उन्हें शाम को बुलाया. उसने उन लोगों का फ़ोन नंबर भी लिया और कहा कि शाम वो राशन आने की सूचना दे देगा. शाम को किशोरियों को कोटेदार के लड़के ने बुलाया और कहा कि राशन आ गया है, आकर वो लोग अपना राशन ले लें.

https://youtu.be/X6EdDr90OxI

बाराबंकी में मारपीट के बाद किशोरी से दरिंदगी!

हाईवे पर अपराध सर चढ़ कर बोला: लूटपाट,हत्या के बाद गैंगरेप की कोशिश!

पीड़िता के पिता ने कहा कि पुलिस से वो लोग लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं और गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं. लेकिन काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने 5 नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की. पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए. वहीँ पीड़ित किशोरियों ने कहा कि वो चाहती हैं कि दोषियों को जेल भेजा जाये.

पीड़ित परिवार ने लगाया पुलिस पर मामला कमजोर करने का आरोप:

जबकि पीड़िता और उसके परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. वहीँ पुलिस अभी मेडिकल जाँच होने तक कोई कदम उठाने से इंकार कर रही है. पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के सन्दर्भ में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.

Related posts

बेटी से शादी को युवक ने किया इनकार तो युवक और उसके पिता को बंधक बनाकर किया निर्वस्त्र कर बनाया मुर्गा

Desk
5 years ago

दुष्कर्म के बाद 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या का आशंका

Bharat Sharma
7 years ago

मेरठ- विवादित जमीन पर RSS का राष्ट्रोदय समागम

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version