किसानों की विभिन्न समस्याओं और मध्य प्रदेश में किसानों पर गोली चलने को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने चक्का जाम किया. भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत धरना स्थल पर मौजूद रहे.
मुजफ्फरनगर के तीन स्थानों पर किसानो ने लगाया जाम-
- बीते समय मध्य प्रदेश में किसानों पर गोली चलने और साथ ही किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों ने चक्का जाम किया.
- भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने मुजफ्फरनगर तीन स्थानों पर चक्का जाम किया.
- अपनी मांगों को लेकर विरोध में उतरे किसानों ने जिलाध्यक्ष राजू अहलावत के नेतृत्व में रामपुर तिराहा पर जाम लगाया.
- शामली रोड पर लालूखेड़ी बस स्टैंड पर युवा मंडल अध्यक्ष धीरज लाटियान के नेतृत्व में किसानों के कारण जाम लगा.
- इसके अलावा मंसूरपुर NH 58 पर चंदरपाल फौजी के नेतृत्व में जाम लगाया गया.
- इस जाम के कारण पुलिस ने रूट डायवर्ट किया
- इस प्रदर्शन के दौरान भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत धरना स्थल पर मौजूद रहे.
- इसमें सबसे खास बात यह थी कि इस प्रदर्शन के दौरान किसान योग करते भी दिखे.
- मंसूरपुर में NH 58 पर किसानों को योग करते हुए देखा गया.
- बता दें कि 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है.