मुजफ्फरनगर में दो बहनों को बंधक बनाकर गैंगरेप (muzaffarnagar sisters rape case) किए जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, पुलिस ने 7 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इन सभी के खिलाफ थाना मंसूरपुर में CN-296/17, US-376D, 506 IPC व 3/4 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। ये मामला मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नावला गांव का है।
तमंचे के बल पर किया गया था रेप
- मंसूरपुर इलाके के नावला गांव में गुरुवार को एक परिवार की दो बहन दुकान पर राशन लेने गईं।
- दुकानदार के मालिक के बेटे ने राशन खत्म होने की बात कहकर शाम को दोनों बहनों को बुलाया।
- इस दौरान दुकानदार के बेटे ने दोनों बहनों से फोन नंबर भी ले लिया।
- शाम को बेटे ने बहनों को फोन कर राशन लेने के लिए दुकान पर बुलाया।
- दोनों बहनें जब दुकान पहुंची तो यहां 6 युवकों ने उन्हें तमंचा दिखाकर किडनैप कर लिया।
- इसके बाद दोनों बहनों को एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया।
- कमरे में बारी-बारी से दोनों बहनों के साथ 6 युवकों ने रेप किया।
#मुज़फ्फरनगर दो बहनों के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। @muzafarnagarpol
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 28, 2017
ये भी पढ़ें: गन पॉइंट पर दो लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया गैंगरेप!
पीडि़ता ने पुलिस पर लगाया था गंभीर आरोप
- घटना के बाद दोनों पीडि़ता और उनके पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे।
- रिपोर्ट दर्ज कराने गए पीडि़ता ने कहा था कि पुलिस मामले को कमजोर बना रही है।
- पीडि़ता ने कहा था कि मामला दो समुदाय से जुड़ा है इसलिए पुलिस लापरवाही कर रही है।
- फिलहाल, बाद में पुलिस ने पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया था।
ये भी पढ़ें: मुज़फ्फरनगर गैंगरेप में पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज!
यूपी में अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है
- योगी राज में भी यूपी में अपराध का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।
- इससे पहले बाराबंकी जिले में एक युवती की पहले पिटाई की गई और बाद में उसके साथ दरिंदगी।
- वहीं, मथुरा लूटकांड से व्यापारियों में अभी तक दहशत है।
- योगी सरकार में भी महिलाओं की सुरक्षा एक यक्ष प्रश्न बन गया है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ से नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप!