यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में (encounter) पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो हुआ हैं। जबकि उसका दूसरा अन्य साथी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
रेलवे यात्रियों को परोसे जाने वाले खाने की जांच की मांग!
- घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
- पकड़े गए बदमाश की पहचान 5 हजार के इनामी बदमाश रवि के रूप में हुई है।
महिलाओं का आजादी की लड़ाई में योगदान!
बदमाशों के होने की मिली थी सूचना
- एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने बताया कि मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के एनएच-58 हाईवे का है। जहां पर पुलिस को बदमाशों के होने की सूचना मंगलवार देर शाम मिली थी।
- सूचना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर (encounter) हाईवे और अन्य मार्गों पर चेकिंग अभियान शुरु कर दिया।
- तभी वायरलेस सेट पर पुलिस को सूचना मिली कि एक अपाची बाइक पर दो बदमाश फायरिंग करते हुए हाईवे से जंगलों की तरफ भागे हैं।
- तभी खतौली पुलिस और आसपास के थानों की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच को भी मौके पर बुलाया गया।
तस्वीरें: सावन हरियाली तीज की प्रदेश भर में धूम!
चारों तरफ से की गई नाकेबंदी
- बदमाशों (encounter) की चारों तरफ से नाकेबंदी कर जब बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
- गनीमत ये ही रही कि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी।
- बल्कि बदमाशों की गोली पुलिस के वाहन पर लगी।
- जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
- बाइक सवार बदमाशों ने खुद को घिरता (encounter) देख बाइक छोड़कर गन्ने के खेत में घुस गए।
- पुलिस ने भी बदमाशों को पकड़ने के लिए जंगल मे कॉम्बिंग की ओर जवाबी फायरिंग की।
- इस मुठभेड़ में बदमाशों और पुलिस के बीच कई राउंड गोलियां चली जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है।
तारीख ख़त्म लेकिन प्रशासन को नहीं मिले भू-माफिया!
5 हजार का इनामी है आरोपी
- जिसकी (encounter) पहचान 5 हजार के इनामी बदमाश रवि के रूप में हुई है।
- रवि नाम का यह बदमाश दौराला का रहने वाला है।
- जिसके खिलाफ जनपद मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
- मुजफ्फरनगर पुलिस ने रवि पर 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था।
- पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी।
- इस मुठभेड़ में 5 हजार के इनामी बदमाश रवि का साथी भागने में कामयाब रहा।
- पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।
- पकड़े गए बदमाश के पास से एक सफेद रंग की बाइक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
- वहीं (encounter) आलाधिकारी इस मुठभेड़ के बाद पुलिस टीम की पीट थप थापा रहे हैं।
केंद्र सरकार में शिफ्ट हो सकते हैं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या!
https://youtu.be/F5gZADm_4Tw