मुज़फ्फरनगर के चरथावल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब चार दिन पूर्व दौड़ लगाने गए लापता युवक का शव गांव के बाहर एक नाले में पड़ा मिला। युवक का शव देख परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुँची और शव को उठाने लगी जिसको लेकर परिजनों ने शव को उठाने नही दिया और जमकर हंगामा काटा। महिलाओं ने थानाध्यक्ष के साथ भी धक्का मुक्की करते हुए बदसलूकी की। हंगामा बढ़ते देख सीओ सदर व एसडीएम सदर कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और घण्टो की मशक्कत के बाद जल्द हत्यारो की गिरफ्तारी का आश्वाशन देकर परिजनों को शांत कराया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल मामला चरथावल क्षेत्र के गांव दलिपपुरा का है जहाँ गुरुवार की दोपहर एक सड़क किनारे नाले के अंदर एक युवक का शव पड़ा मिला। जब उसकी शिनाख्त की गई तो वो युवक की पहचान पास के ही गांव सैदपुरा निवासी  हर्ष के रूप में हुई। युवक का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को उठाने का प्रयास किया तो परिजन भड़क गए और हंगामा काटना शुरू कर दिया। हंगामे के दौरान महिलाओं द्वारा थानाध्यक्ष के साथ धक्का मुक्की करते हुए जमकर बदसलूकी की। हंगामे की सूचना पर सीओ सदर रिजवान व एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र भारी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और घण्टो की मशक्कत के बाद  परिजनों को समझा बूझकर मामला शांत किया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

29 जुलाई की शाम से लापता:

दरअसल सैदपुरा निवासी 16 वर्षीय छात्र हर्ष 29 जुलाई की शाम को दौड़ लगाने निकला था लेकिन वह वापस नही लौटा था जिसके बाद परिजनों द्वारा हर्ष को काफी तलाश किया गया लेकिन हर्ष का कुछ पता नही चल पाया। हर्ष के परिजनों ने थाना चरथावल में हर्ष के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी लेकिन उसका कुछ पता नही लग पाया था लेकिन आज दोपहर उसका शव दूसरे गांव के बाहर एक नाले में पड़ा मिला।

परिजनों का बयान:

मृतक हर्ष के परिजनों का कहना है कि ये हमारे साथ दौड़ लगा रहा था लेकिन ये कुछ देर में आगे निकल गया फिर हम इससे आगे निकले। जब सब वापस आये तो ये नही आया तो हमने इसे काफी तलाश किया लेकिन ये नही मिल पाया फिर हमने रात में पुलिस को सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 30 तारीख में यह गुमशुदगी थाना चरथावल में लिखी गई थी। सैदपुर गांव का एक लड़का था जो अपने साथियों के साथ रेस लगाने गया था उसी दौरान उसके पेट में दर्द हुआ। उसका भाई उसके साथ में था और उसका मोबाइल दे कर के उसे कहा कि मैं घर जा रहा हूं। उसके बाद जब वह अपने घर पर नहीं पहुंचा तो शाम को उसके परिजन आए। उसकी उम्र करीब 16 साल थी। तत्काल पुलिस द्वारा उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई और उसके साथ जो बच्चे दौड़ रहे थे उनसे भी पूछताछ की गई। पुलिस लगातार परिवार के संपर्क में थी जानने का प्रयास कर रही थी क्या किसी से कोई दुश्मनी हो क्योंकि यह जो लड़का था हर्ष इसके पिता भी नहीं है इसकी माताजी के लगातार संपर्क में थे कोई पता नहीं चला आज गांव के ही पास एक नाले में डेड बॉडी मिली जब डेड बॉडी मिली तो लोगों को उसे देखकर कुछ आक्रोश था वह मांग कर रहे थे कि इसके हत्यारे पकड़े जाएं। लेकिन जब परिजनों से बात की गई तो कोई दुश्मनी अभी सामने नहीं आई है अभी डेड बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

पीएम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी की हत्या का क्या कारण है और पुलिस ने इसमें जांच शुरू कर दी है और इसमें बिल्कुल निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी और यदि कोई भी संलिप्त पाया गया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ सहित 5 शहरों में होगा वैचारिक कुंभ का आयोजन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें