उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला में शनिवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किये गए। हालांकि इस वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे इसके कारण लोगों को ये पता नहीं पाया। बता दें कि भूकंप की तीव्रता भूकंप से क्षेत्र में कहीं भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोग डर से घरों से बाहर निकल आए।
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जिला में शनिवार सुबह 8:35 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया इससे लोग दहशत में आ गए। बता दें कि सदी के सबसे लंबे पूर्ण चंद्रग्रहण के बाद से ही भूकंप के झटके महशूस किये गए। रिमझिम फुहारों भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील हिमाचल के कांगड़ा में धरती तीन दिन के भीतर दूसरी बार कांपी। हिमाचल में शुक्रवार दोपहर 1:42 बजे भूकंप का झटका आने से लोग दहशत में आ गए।
हालांकि, भूकंप से क्षेत्र में कहीं भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोग डर से घरों से बाहर निकल आए। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. मनमोहन सिंह के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.8 आंकी गई। इससे पहले 24 जुलाई को भी कांगड़ा जिले में 2.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। ऐसे में तीन दिन के भीतर जिले में दूसरी बार भूकंप से लोगों में भय का माहौल है। इससे पहले चंबा में 22 जून को 3.0 और 25 जून को 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था। 21 मई को किन्नौर, 22 मई को शिमला और 24 तथा 25 मई को लगातार किन्नौर में 3.5 से 4.1 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे थे।