मुजफ्फरनगर में एक महिला वकील ने फेसबुक पर दंगो को लेकर एक आपत्तिजनक जनक पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि जिस दिन 2 अप्रैल को जनपद सहित देश कई राज्यों के जनपदों में एससीएसटी में संशोधन के विरोध में उपद्रव हो रहा था। उसी दिन लगभग 11 बजे इस महिला अधिवक्ता ने ये विवादित पोस्ट शेयर की थी। जिसमें ब्राह्मणों को टपकाने की बात कहती है। पोस्ट शेयर करने के बाद ब्राह्मण समाज के लोगों में नाराजगी व्याप्त है। जिसके बाद जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है।

जिस वक्त पूरा देश दलित आन्दोलन की आग में झुलस रहा था। उसी वक्त एक महिला वकील ने फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की। इस महिला वकील ने अपने फेसबुक पेज पर दंगे को लेकर पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि ”दंगा रोकने का एक अचूक उपाय है। जहाँ कहीं भी दंगा हो प्रभावित क्षेत्र के पांच ब्राह्मणों को टपका दो, गारंटी के साथ देश में दस साल तक वहां कोई दंगा नही होगा।” साथ ही लिखा है कि नोट-ये शुभ कार्य मुस्लिम नहीं बल्कि पिछड़े हिंदुओं को करना चाहिए।

ब्राह्मण समाज ने दिया डीएम और एसएसपी को ज्ञापन

मामले की जानकारी जैसे ही ब्राह्मण समाज के लोगों को हुई उन्होंने इस पोस्ट को लेकर आज महिला अधिवक्ता ललिता के खिलाफ कार्यवाही के लिए जिला अधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन दिया है। बता दें कि इस आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर शेयर किए जाने के बाद एक बाद फिर तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है। ब्राह्मण समाज के लोगों में इस बात के लिए अच्छी खासी नाराजगी देखा जा सकती है।

ये भी पढ़ें : एलयू में 80 करोड़ का फीस घोटाला, मुख्यमंत्री ने दिए जाँच के आदेश

ये भी पढ़ें : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बन जाने पर लखनऊ से गाजीपुर का सफर होगा सुहाना

ये भी पढ़ें : पुराने शौक को जीवित रखने के लिए कबूतरों के अद्भुत नजारे का आयोजन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें