आपने अक्सर फिल्मों में सुपर हीरो तो जरूर देखें होंगे, लेकिन आप ने रियल जिंदगी में क्या कोई सुपर हीरो देखा हैं। अगर नहीं देखा तो देख लीजिए, आज हम आपको मुज़फ्फरनगर के रहने वाले मनोज नाम के उस युवक से मिलवाने जा रहे हैं जो रियल जिंदगी में आम लोगो के लिए सुपर मैन से कम नही हैं, जो अब लोगो की जान का रखवाला बन चुका है।
जूस की दुकान चलाता है मनोज
दरअसल मनोज नाम का यह शख्स आम लोगों के लिए किसी सुपरहीरो से कम नहीं है। वैसे तो ये जूस की दुकान चलाता हैं, मगर इसकी हिम्मत को देख कर आप भी दांत जरूर देंगे। भोपा थाना क्षेत्र का रहने वाले 26 वर्षीय मनोज कुमार सैनी खुद की जान जोखिम में डाल कर अब तक कई लोगो की जान बचा चुका हैं। मनोज जनपद मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर भोपा इलाके में गंगा नहर के पास फ्रूट जूस का ठेला लगाते हैं। ये जगह ‘सुसाइड प्वॉइंट’ के नाम से इस क्षेत्र में विख्यात है। यहां पास में बने पुल से कई लोग मौत की छलांग लगा चुके हैं। लेकिन इन लोगो की जान बचाने वाला अब मनोज नाम का ये युवक अपनी जान की परवाह करे बगैर लोगो की जान बचाकर अब जान का रखवाला बन चुका है।
15 अगस्त को सम्मानित करेंगे एसपी
मनोज़ की माने तो वह कुछ ही दिनों में अब तक 7 लोगो की जान बचा चुका है, लोगों की जान बचाना अच्छा लगता है। दूसरों की मदद करना अच्छा लगता है, हाल ही में दो दिन पूर्व एक डूबते हुए बुजुर्ग की जान बचाई है। जो अपने घर की दिक्कतों के कारण आत्महत्या कर रहा था, डर के आगे तो जीत है और जब तक में यहाँ हूँ कोई भी यहाँ डूबेगा तो में उसकी जान बचाऊंगा। वहीं क़स्बा निवासी मांगेराम का कहना है की मनोज अब कस्बे का सुपरमैन बन चुका है। वहीं इस क्षेत्र की पुलिस भी डूबते हुए को बचाने के लिए सुपरमैन मनोज़ की मदद लेती है। इस मामले में एसपी देहात अजय सहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि गंग नहर में डूबते हुए की सूचना पर मनोज बड़े साहस के साथ मदद करता है और इस बार 15 अगस्त को उसे सम्मानित भी किया जायेगा।