उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कूली बस पांच मीटर गहरी खाई में पलट गई। बस पलटते ही मौके पर चीखपुकार मच गई। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर राहगीर दौड़े और बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस बस में बैठे सभी बच्चे सुरक्षित बच गए। हादसे में कुछ बच्चों को और ड्राइवर को मामूली चोटें आईं हैं। बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भेजा गया। गनीमत रही कि इस भीषण दुर्घटना में बच्चे बाल-बाल बच गए। हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के परिजन रोते हुए घटना स्थल पर पहुंचे। परिजनों ने अपने लाड़लो को सुरक्षित पाकर राहत की साँस ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को अपने कब्जे में लिया है। ये घटना चरथावल कोतवाली के हिण्डन चौकी के पास की है और बस (UP 12 T 3438) नालन्दा पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है। अपडेट के लिए इंतजार करें…
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=BGZzUphoJfw&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/07/Untitled-1-copy-8.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]