लेसा (mvvnl lesa) लाखों रुपये के बिजली बकाएदारों पर शिकंजा कसने जा रहा है है. लेसा ने कनेक्शन धारकों को नोटिस भेजा है.
बिजली का बिल जमा करें, वरना कटेगा कनेक्शन:
- बिजली वि्भाग लेसा ने कनेक्शन धारकों नोटिस दिया है.
- इसमें कहा गया है कि बकाया जल्द नहीं जमा किया तो कनेक्शन काट कर दिए जायेंगे.
- लेसा ने कहा है कि वसूली के लिए सख्त कदम उठाये जाएंगे.
- इस सूची में सरकारी व निजी उपभोक्ताओं की अलग-अलग श्रेणी विभाजित की गई है.
- दस हजार से अधिक बकाया वालों पर शिकंजा कसा जाएगा.
- इसकी मॉनिटरिंग स्वयं मुख्य अभियंता से लेकर क्षेत्र के अवर अभियंता करेंगे.
बकाया राशि से बिजली विभाग को मिलेगा बल:
- मुख्य अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि सरकारी विभागों को नोटिस भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है.
- क्योंकि इन विभागों पर जो बकाया है, वह राशि करोड़ों में है.
- अगर यह राशि बिजली विभाग को मिल जाती है तो तमाम प्रोजेक्ट को रफ्तार मिल सकती है.
- वहीं राजधानी के उन बकाएदारों की सूची भी अलग से बनवाई गई है.
- जो लाखों रुपये बकाया होने पर चंद हजार जमा करके बिजली का पूरा आनंद ले रहे हैं.
- कुछ ने पंजीकरण करा लिया और सरचार्ज माफ होने के बाद बिल जमा करने नहीं पहुंचे और निर्धारित तिथि निकल गई.
- इस संबंध में प्रबंध निदेशक अरविंद राजवेदी ने बताया कि दस हजार से अधिक बकाए वालों पर शिकंजा कसेगा लेसा सभी जिलों में बेहतर बिजली व्यवस्था हुई है.
- आगे और अच्छी व्यवस्था हो, इसके (mvvnl lesa) लिए उपभोक्ताओं को बिल समय से जमा करने होंगे, तभी बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का जाल बिछ सकेगा.