देश की पंजाब पुलिस बब्बर खालसा के आतंकियों(nabha jail break) को ढूँढने के तहत इन दिनों उत्तर प्रदेश की ख़ाक छान रही है, पंजाब पुलिस को आतंकियों को भगाने में यूपी के एक बड़े पुलिस अधिकारी की भूमिका के प्रमाण मिलने की बात सामने आई थी. साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि, पंजाब पुलिस को यूपी पुलिस के अधिकारी के खिलाफ 1 करोड़ रुपये लेने के भी सबूत मिले हैं. यूपी पुलिस के एक बड़े अधिकारी की आतंकियों से सांठ-गांठ की खबर के बाद सूबे के IPS अधिकारियों में खलबली मच गयी थी. अब इस मामले में जाँच रिपोर्ट सौंप दी गई है.
घूस के बदले आतंकी छोड़ने का मामला:
- एडीजी ने जांच में एसटीएफ IG को क्लीन चिट दी है.
- लेकिन इस जाँच रिपोर्ट के बाद अब कुछ सवाल उठने लगे हैं.
- आखिर पंजाब पुलिस के दावे की जांच क्यों नहीं की गई.
- पंजाब पुलिस द्वारा भेजी गई CD कहां गई?
- सीडी में किन-किन लोगों के बीच बात हुई?
- सीडी में हुई बातचीत में एक आईजी का जिक्र
- एसटीएफ आईजी नहीं थे तो दूसरा आईजी कौन?
- पंजाब पुलिस का अधिकारिक बयान लिया गया?
- अपनी पुलिस को एडीजी ने क्लीन चिट दे दी
- मामला पेचीदा है और दो राज्यों से जुड़ा आतंकी केस है.
- ऐसे में सवाल ये है कि क्या यूपी सरकार CBI या NIA जांच सिफारिश करेगी?