शहर को स्मार्ट बनाने के लिए शहरवासियों को नगर निगम (nagar nigam lucknow) और लखनऊ स्मार्ट सिटी मिशन लिमिटेड की ओर से रविवार को कई तोहफे दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- ईदुल-फितर 2017: ईद पर यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था!
करों के भुगतान के लिए काउंटरों पर होगी स्वाइप मशीन
- नगर निगम की नई गृहकर वेबपोर्टल का शुभारंभ होगा।
- इसके अलावा नगर निगम में करों के भुगतान कैशलेस करने के लिए भुगतान काउंटरों पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड की स्वाइप मशीन, लखनऊ स्मार्ट सिटी के लोगो को लांच किया जाएगा।
- रविवार को ही लखनऊ स्मार्ट सिटी की वेबसाइट लांच होगी।
ये भी पढ़ें- कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए बाइक रैली ‘उड़ान’ आज!
- जबकि एलईडी वाले मार्ग प्रकाश की शुरुआत भी की जाएगी।
- इसी के साथ अवध अस्पताल, बाराबिरवा टैक्सी स्टैंड और विधि संस्थान छात्रवास के पास स्मार्ट मोबाइल ट्रांसफर स्टेशन, गोमतीनगर के विभूतिखंड में भूमिगत कूड़ादान, अशोक मार्ग स्थित आयकर भवन के पास स्मार्ट बस स्टैंड के प्रोटोटाइप का शिलान्यास होगा।
- साथ ही (nagar nigam lucknow) गोमतीनगर के विशालखंड 2 में सालिड वेस्ट मानीटरिंग कंट्रोल रूम का लोकार्पण भी होगा।
ये भी पढ़ें- सारथी 4 से लर्निग लाइसेंस अपलोड कर प्रिंट करें हासिल!
ये भी पढ़ें- कन्या भ्रूण हत्या की सूचना वाले ‘मुखबिर’ को 2 लाख!