उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बुधवार सुबह 7:00 बजे से आगाज हो गया। शाम के 5:00 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पायेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रशासन के साथ मिलकर शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हुए हैं।
एएसपी ने मानवता की पेश की मिशाल
- बुधवार सुबह नगर निकाय चुनाव में मतदान करने के लिए सुबह से ही लाइन में लगकर खड़े हुए थे।
- अमेठी जिले के जायस जूनियर हाईस्कूल मतदान केंद्र पर अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे।
- इस दौरान उनकी नजर एक बीमार तथा वृद्ध व्यक्ति पर पड़ी।
- उन्होंने मानवता दिखाते हुए बुजुर्ग का हाथ पकड़कर सहारा दिया और फ़ौरन मतदान कराया।
- एएसपी के इस कार्य को देख कर वहां खड़े तमाम लोगों ने उनकी प्रशंसा की है।
- वहीं इस जांबाज और ईमानदार पुलिस अधिकारी के ये मानवता भरे फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इन 24 जिलों में आज हो रहा मतदान
- गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायत में तीन चरणों में चुनाव सम्पन्न होंगे।
- 22 नवंबर यानी आज 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद में चुनाव के लिए मतदान हो रहा है सम्पन्न होंगे।
- प्रथम चरण के मतदान में 24 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं।
- इनमें शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र में वोट डाले जा रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें