Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आजादी से 50 साल पहले ही बाबा बिरसा मुंडा ने झारखंड के एक हिस्से को आजाद करा लिया था: नागेंद्र सिंह पटेल, पूर्व सांसद, अपना दल (एस)

nagendra-singh-patel-former-mp-apna-dal-s

nagendra-singh-patel-former-mp-apna-dal-s

आजादी से 50 साल पहले ही बाबा बिरसा मुंडा ने झारखंड के एक हिस्से को आजाद करा लिया था: नागेंद्र सिंह पटेल, पूर्व सांसद, अपना दल (एस)

 

अपना दल एस कोषाध्यक्ष श्री ओपी कटियार ने कहा-बाबा बिरसा मुंडा एक महान क्रांतिकारी के अलावा सामाजिक योद्धा भी थे

 

सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अपना दल एस निरंतर आवाज उठा रही है

लखनऊ:-

“आदिवासी समाज को अंग्रेजी हुकूमत, जमींदार व ठेकेदारों के शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए बाबा बिरसा मुंडा ने क्रांति का आह्वान किया। उन्होंने प्रशिक्षित दल का गठन कर आजादी से 50 साल पहले ही झारखंड के एक हिस्से को आजाद करा लिया था।” बाबा बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर अपना दल एस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव श्री नागेंद्र सिंह पटेल ने यह विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी से 50 साल पहले ही बाबा बिरसा मुंडा ने ब्रिटानिया हुकूमत की ईंट से ईंट बजा दी थी। आज सम्पूर्ण देशवासी बाबा बिरसा मुंडा के बलिदान का कृतज्ञ है।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री ओपी कटियार ने कहा कि बाबा बिरसा मुंडा एक महान क्रांतिकारी के अलावा सामाजिक योद्धा भी थे। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ शस्त्र उठाने से पहले बाबा बिरसा मुंडा ने सामाजिक योद्धा के तौर पर झारखंड में आदिवासी समाज को सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति दिलाने का अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि आज भी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ निरंतर आवाज उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अपना दल एस सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ निरंतर आवाज उठा रही है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री आरबी सिंह ने कहा कि बाबा बिरसा मुंडा ने जीवों की बलि, मदिरा व मांस सेवन जैसी सामाजिक कुरीतियों पर करारा हमला किया। उन्होंने झारखंड के चालकद शहर में सूखा, हैजा और शीतला महामारी के दौरान बढ़चढ़ कर जनता की सेवा की और इस महामारी से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। मात्र 25 साल की उम्र में 9 जून 1900 में बाबा बिरसा मुंडा शहीद हो गए थे। इस अवसर पर निवर्तमान दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा, राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति, केके पटेल, विनोद गंगवार, जेएन कटियार, महिला मंच की प्रदेश सचिव शिखा सिंह, युवा मंच के प्रदेश महासचिव संजीव सिंह राठौर, डॉ.एचबी सिंह, जितेंद्र पटेल, सुनील सोनकर इत्यादि लोग उपस्थित थे।
अपना दल एस ने पूरे प्रदेश में बाबा बिरसा मुंडा को याद किया:
अपना दल एस ने पूरे प्रदेश में बाबा बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर महान योद्धा को याद किया और उनकी वीर गाथा से प्रदेशवासियों को अवगत कराया। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रभारी बनाकर भेजा गया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज को विधानसभा दुद्धी, सोनभद्र, बीडी गौड़ को छानबे, मीरजापुर, नागेश्वर गौड़ को मानिकपुर, चित्रकूट, दिनेश बियार को कोराव, प्रयागराज, ज्ञानचंद्र कन्नौजिया को नौगढ़, चंदौली, अवनीश गौतम को पलिया, लखमीपुर खीरी, राम बहादुर पासी को भिनगा, श्रावस्ती सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जाकर शहादत दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Related posts

कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह का बयान, बजट खर्च ना होने पर दीपक सिंह का बयान- एक साल पूरा होने पर भी घोर निराशा, विभागीय पैसे तक नहीं खर्च हो पाए, नरेश अग्रवाल-बीजेपी का सिद्धांत नहीं, दोनों लोग एक ही विचारधारा के हैं, बीजेपी फेयर एंड लवली वालों की सरकार, जो चुनाव में कालेधन को सफेद करती।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पुल से नहर में गिरी कार, लापता पांच लोगों की तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ

Sudhir Kumar
6 years ago

सभी विधायक अपने क्षेत्र में कुंभ की सफलता का करे व्याख्यान: सीएम योगी

UPORG DESK 1
6 years ago
Exit mobile version