उत्तरप्रदेश चुनाव के लिए नामांकन का दौर शुरू हो चुका है। विभिन्न दलों के उम्मीदवारों इस दौरान अपना नामांकन करा रहे है। इसमें उम्मीदवार अपने हलफनामों में जरूरी जानकारियों सहित अपनी संपत्ति का ब्योरा कलेक्ट्रेट में जमा कर रहे है। इसी क्रम में आगरा के कांग्रेस उम्मीदवार की 200 करोड़ रूपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है।
आगरा के सबसे अमीर उम्मीदवार
- आगरा दक्षिण विस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नजीर अहमद ने अपना नामांकन भरा है।
- इसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 200 करोड़ रूपये की बताई है।
- इस संपत्ति में 20 कीमती गाड़िया, बैंक में 66 करोड़ रूपये शामिल है।
- आगरा की नौ विधानसभा सीटों पर खड़े उम्मीदवारों में नजीर सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।
- पिछले चुनाव में उऩ्होंने अपनी संपत्ति 100 करोड़ से ज्यादा की बताई थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##upelection2017
##UPElections2017
##उत्तरप्रदेश_चुनाव
##उत्तरप्रदेश_चुनाव_2017
#agra south
#Agra south Assembly constituency
#Assembly constituency
#Najir Ahmed
#Najir Ahmed files his nomination
#उत्तरप्रदेश चुनाव
#उत्तरप्रदेश चुनाव 2017
#कांग्रेस
#कांग्रेस उम्मीदवार 200 करोड़ की सम्पत्ति
#कांग्रेस प्रत्याशी
#कांग्रेस प्रत्याशी नजीर अहमद
#नजीर अहमद