उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार को ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम का आयोजन किया था, गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री के निर्देश पर ईद के दिन देश में 14 जगहों पर नमामि गंगे का कार्यक्रम रखा गया था।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में फ्लॉप हुआ ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर देश में ईद के मौके पर 14 जगह नमामि गंगे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसकी कमान राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने संभाली थी।
- गौरतलब है कि, वाराणसी का नमामि गंगे कार्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप हो गया।
- कार्यक्रम बनारस में राजेन्द्र प्रसाद घाट पर आयोजित किया गया था।
डीएम, कमिश्नर समेत क्षेत्रीय अध्यक्ष भी रहे नदारद:
- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नमामि गंगे कार्यक्रम फ्लॉप हो गया।
- कार्यक्रम में कुल मिलाकर 1000 लोगों की भी भीड़ नहीं आई।
- इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेगा प्रोजेक्ट में शामिल नमामि गंगे के कार्यक्रम में जिले के डीएम, कमिश्नर से लेकर खुद की पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष भी नदारद रहे।
- कार्यक्रम के सम्बन्ध में भाजपा के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी तो गंगा को संवारना चाहते हैं और ये प्रोजेक्ट उनके मेगा प्रोजेक्ट में शामिल है, लेकिन कार्यक्रम में भीड़ न जुटा पाना दुखद है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें