बकरीद पर सुबह पढ़ी गयी नमाज,अब शुरू हुआ दावतों का दौर
-हरदोई में आज मनाई जा रही है बकरीद
-नमाज के बाद गले मिलकर दी एक-दूसरे को मुबारकबाद
-अल्लाह की राह में कुर्बानी देने का त्यौहार है बकरीद
-त्यौहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी रहा मुस्तैद
-एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी अनिल कुमार एडीएम वंदना त्रिवेदी रही भ्रमणशील
हरदोई में अल्लाह की राह में कुर्बानी देने का त्योहार ईद-उल-अजहा आज परंपरा के अनुसार मनाया जा रहा है।इस मौके पर कुर्बानी का सिलसिला 10, 11 व 12 जुलाई तक चलेगा। शहर की ईदगाह व मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की लोगों ने नमाज अदा की और खुदा से अमन-चैन की दुआएं मांगी।नमाज के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद दीइसके बाद अब दावतों का दौर शुरू होगा।मुस्लिम समाज के घरों में पर्व को लेकर खासा देखने को मिल रहा है।बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पर्व की खुशियां मना रहे हैं।
Report:- Manoj