Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नंदी ने दी सफाई: बोले ड्राइवर करता था वसूली और तेल चोरी

लखनऊ में सरकारी ड्राइवर को पीटने के मामले बाद इलाहाबाद में कल देर रात सिविल लाइन्स स्थित होटल हर्ष में चल रही एक पार्टी में शरीक हुए प्रदेश सरकार के स्टाम्प, पंजीयन, न्यायालय शुल्क एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की सरकारी गाड़ी का ड्राइवर की पिटाई के मामले पर मंत्री ने इस मामले को बेबुनियाद फर्जी नाटक बताते हुए सफाई दी। उन्होंने सरकारी ड्राइवर पर वसूली और तेल चोरी करने के मामले पर कार्रवाई किये जाने बात कही। उसी कार्रवाई से बचने के लिए मारपीट का आरोप लगाया। उन्होंने इस घटना को छवि खराब करने के लिए राजनीतिक षडयंत्र का हिस्सा बताया।

गाड़ी चलाने से मना कर दी यूनियनबाजी की धमकी

योगी सरकार के मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी के मुताबिक, ड्राइवर अर्जुन सिंह कुशवाहा कार्रवाई के डर से राजनीति कर षडयंत्र रच रहा है। वे काफी दिनों से अपने काम मे लगातार अनियमितता और विभिन्न शहरों के दौरे के दौरान वह मौजूद अधिकारियों से पैसा मांगने की शिकायत पर जांच एवं कार्रवाई कराये जाने की बात पर भड़क गया। मंत्री के ऊपर ही उल्टा मारपीट का आरोप लगाते हुए गाड़ी चलाने से मना करने लगा। अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए यूनियनबाजी की धमकी देने लगा। मंत्री इस प्रकार के वर्ताव से अवाक रह गए। वह मौजूद अन्य स्टाफ ने बताया कि अक्सर बातों को अनसुना करना और पीठ पीछे अभद्र भाषा बोलने की बात भी बताई।

झगड़ा करने पर आमादा था ड्राइवर

इसकी इस अभद्र व्यवहार और अनियमितता की जांच एवं कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है। हालांकि मंत्री का ये भी कहना था जब वे उससे इलाहाबाद चलने के लिए बोले तो उसने आचार संहिता का हवाला दे इलाहाबाद जाने से मना कर दिया। फिर वे उसको गोमतीनगर चलने के लिए बोले तो भी मना कर दिया। वे पूरी तरह से झगड़ा करने पर आमादा था। उसको किसी ने बता दिया था कि उसके खिलाफ कार्रवाई होने जा रही है।

घटना वाली जगह लगा सीसीटीवी देख लें कुछ नहीं हुआ: मंत्री

मंत्री ने कहा कि अपने खिलाफ हो रही जांच को रुकवाने के लिए और उनकी छवि को खराब करने के लिए राजनीतिक रोटी सेकने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहा है। जबकि उनका राजनीतिक कैरियर 10 वर्षो का है ऐसा नहीं है कि उन्हें कुछ आता जाता नहीं है उन्हें आचार संहिता के अलावा आचरण संहिता का भी ज्ञान है। वे भी दो बार मंत्री रहे और उनकी पत्नी भी दो दफे मेयर हुई है। ये सारा एक नाटक है हम इससे डरने वाले नहीं है। अगर मारपीट हुई है तो वहां सीसीटीवी लगा है और स्टाफ भी रहता है हम ही अकेले नहीं रहते। हम ईमानदारी से काम करते हैं।

……………………………………………………………………………….
Web Title : Nand Gopal Gupta Nandi said Driver allegations are wrong
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

Related posts

सीएम योगी के काफिले पर हमला, पूरी घटना कैमरे कैद!

Sudhir Kumar
7 years ago

‘बीफ कांड’ में हाई कोर्ट ने अख़लाक़ के परिजनों को दी राहत!

Divyang Dixit
8 years ago

एक्सप्रेस-वे पर खुद गाड़ी चलाकर सैफई जा रहे हैं मुख्यमंत्री!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version