उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला में हरिद्वार से दिल्ली जा रही नंदादेवी एक्सप्रेस डिरेल करने की थी साजिश किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के ड्राइवर ने साजिश की आशंका होते ही ट्रेन को पहले ही रोक लिया और एक बड़ी घटना होने से बचा लिया। ट्रेन के अचानक खड़े होने से यात्रियों में बेचैनी हुई तो उन्होंने नीचे उतर कर माजरा देखा तो उनके होश उड़ गए। रेलवे ट्रैक पर लोहे के गाटर डाले गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों के हाथपांव फूल गए।
आनन-फानन में मौके पर एसएसपी राजेश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद रेलवे अधिकारी और जीआरपी भी मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई। रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक से गाटर हटवाकर ट्रेनों का संचालन शुरू करवाया। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि ये ट्रेन पलटने की साजिश थी, लेकिन पायलेट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। घटनास्थल से 20 मीटर दूर ही IOC का डिपो है। फिलहाल पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।