नरेंद्र मोदी अब चौकीदार हैं और कोई ‘चायवाला’ नहीं: मायावती
जब से देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्विट्टर अकाउंट का नाम नरेन्द्र मोदी से बदलकर चौकीदार नरेन्द्र मोदी किया है।उत्तर प्रदेश की राजनीति में मानों भूचाल आ गया हो। वही उनके इस बदलाव पर कई राजनीति पार्टियों के नेताओ ने ट्विट्टर पर ही हमला बोल दिया है।
- कुछ नेताओ और कार्यकर्ताओ ने तो अपना नाम बदलकर बेरोजगार के नाम से भी रख लिया है।
- वही बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी कुछ इस कदर अपना जबाव लिखा।
- उन्होंने लिखा कि जैसे ही “मै भी चौकीदार’ अभियान शुरू करने के बाद।
- पीएम मोदी और अन्य ने अपने ट्विटर हैंडल पर उपसर्ग ‘चौकीदार’ को जोड़ा।
After BJP launch 'Mai Bhi Chowkidar' campaign, PM Modi & others added the prefix 'Chowkidar' to their Twitter handles. So now Narendra Modi is Chowkidar & no more a 'Chaiwala' which he was at the time of last LS election. What a change India is witnessing under BJP rule. Bravo!
— Mayawati (@Mayawati) March 19, 2019
चुनाव में वोट के लिये ही बड़े तामझाम व शान के साथ अपने आपको लिख रहे चौकीदार : मायावती
- इसलिए अब नरेंद्र मोदी चौकीदार हैं और कोई ‘चायवाला’ नहीं है, जो वह पिछले रास चुनाव के समय थे।
- बीजेपी के शासन में भारत क्या बदलाव देख रहा है। वाहवाही!
- सादा जीवन उच्च विचार के विपरीत शाही अन्दाज में जीने वाले जिस व्यक्ति ने पिछले लोकसभा आमचुनाव के समय वोट की खातिर अपने आपको चायवाला प्रचारित किया था,
- वे अब इस चुनाव में वोट के लिये ही बड़े तामझाम व शान के साथ अपने आपको चोकीदार chowkidar घोषित कर रहेे हैं।
- देश वाकई बदल रहा है?
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें