पीएम मोदी आज अमौसी एयरपोर्ट (narendra modi lucknow visit) पर उतरने के बाद CDRI के लिए रवाना होंगे. एयरपोर्ट पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. एसएसपी लखनऊ से लेकर सभी बड़े पुलिस अधिकारी सुरक्षा में तैनात हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर चौधरी चरण सिंह एअरपोर्ट पर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. पीएम लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजधानी में योग करने के बाद दिल्ली रवाना होंगे.
छावनी में तब्दील एअरपोर्ट
- आलम यह कि अभी से पूरा एअरपोर्ट परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
- एअरपोर्ट आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए सीआईएसएफ जवानो की संख्या बढ़ा दी गई.
- जो सुबह से ही यहां सभी वाहनों की गहनता से जांच कर रहे हैं.
- वहीं चप्पे-चप्पे पर मौजूद पुलिस भी आने जाने वालों पर नजर रखे हुए है.
- सीपीएमएफ और पीएसी की टुकड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
- एयरपोर्ट पर आने जाने वाले हर शख्स पर सुरक्षाबलों की नजर है.
- पीएम मोदी एयरपोर्ट से CDRI और फिर AKTU जायेंगे.
- मौसम पर भी नजर रखी जा रही है.
- पीएम मोदी को हेलीकॉप्टर से CDRI जाना है.
- लेकिन मौसम ख़राब होने पर सड़क मार्ग से पीएम के जाने की संभावना है.