प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, जिस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के मुरादाबाद पहुंचे। जहाँ पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित किया।
हम तो फ़कीर हैं:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा।
- उन्होंने आगे कहा कि, हम तो फ़कीर लोग हैं, झोला लेकर चल पड़ेंगे।
- पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, इसी फकीरी ने गरीबों के लिए लड़ने की ताकत दी है।
मैंने कहा था गरीबों का खाता खुलवाऊंगा:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभा में आगे कहा कि, गरीबों का बैंक तक नहीं जाने का मौका मिला था।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, मैंने गरीबों का खाता खुलवाने के लिए कहा था।
- उन्होंने आगे कहा कि, बड़े-बड़े लोग जेब में प्लास्टिक करंसी रखते हैं।
- पीएम मोदी ने कहा कि, 20 करोड़ लोगों को रुपये कार्ड दे दिया है।
- साथ ही पीएम ने कहा कि, नोटे छप रहीं थी, लेकिन कहाँ जा रही थी।
- उन्होंने आगे कहा कि, आज अमीर लोग गरीबों की खुशामद करते हैं।
अमीर की ताकत नहीं की बैंकों की कतार में लगे:
- प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, देश के अमीर लोगों में बैंकों की लाइन में खड़े होने की ताकत नहीं है।
- उन्होंने ये भी कहा कि, बैंकों के बाहर ईमानदार लोगों की लाइन है।
- साथ ही पीएम ने कहा कि, बेईमान लोग गरीबों के घरों में लाइन लगाकर खड़े हैं।
देश के नागरिकों को सलाम करता हूँ:
- पीएम मोदी ने आगे नोटबंदी पर कहा कि, 50 दिन परेशानी रहेगी मैंने आपसे कहा था।
- नोटबंदी पर लाइन के विषय में पीएम ने कहा कि, कभी चीनी के लिए कतार में रहते थे।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं देश के नागरिकों को सलाम करता हूँ।
- इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, लाइन खत्म करने के लिए ये मैंने आखिरी लाइन लगवाई है।
ये भी पढ़ें: ईमानदारी की लड़ाई को देशवासियों को जीतना है- पीएम मोदी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें