प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 20 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के आगरा के दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ का उदघाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने रेल परियोजनाओं सहित कई योजनाओं का लोकार्पण किया।
परिवर्तन यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित किया:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को आगरा के दौरे पर थे।
- जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना समेत कई परियोजनाओं की शुरुआत की।
- इसके बाद पीएम मोदी ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित किया।
रेल हादसे पर जताया दुःख:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कानपुर में हुए रेल हादसे से की।
- पीएम मोदी ने रेल हादसे में घायल और मृतकों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की।
- उन्होंने आगे कहा कि, केंद्र सरकार इसकी जांच करायेगी।
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि, हादसे के लिए दोषी बख्शे नहीं जायेंगे।
- जिसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम स्थल में मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद दिया।
- उन्होंने आगे कहा कि, लोग कष्ट उठाकर मुझे आशीर्वाद देने आये हैं।
गरीबों के लिए सरकार ने आवास की व्यवस्था की है:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र किया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, देश के गरीबों के लिए सरकार ने आवासों की व्यवस्था की है।
- उन्होंने आगे जानकारी दी कि, सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि, सभी को उनके माहौल के अनुसार घर मिलेगा।
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना आगरा की धरती से पूरे देश में प्रारंभ करता हूँ।