देश के पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर 14 नवंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी गाजीपुर के दौरे पर रहेंगे। यहां वह कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह जिले में भाजपा की परिवर्तन रैली को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी गाजीपुर में करीब 1 घण्टे 45 मिनट तक रहेंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किया गया है।
- तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम सुबह 9.30 बजे दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना होंगे।
- पीएम का विशेष विमान 10.50 बजे वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरेगा।
- 10.55 पर वह वायुसेना के हेलीकाप्टर के गाजीपुर के लिए रवाना होगें।
- 11.30 पर पीएम का हेलीकाप्टर गाजीपुर के आइटीआई मैदान में उतरेगा।
- गाजीपुर में यूपी के राज्यपाल राम नाईक पीएम मोदी की अगवानी करेंगे।
- यहां पीएम रेलवे की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
- इसके साथ ही मोदी गाजीपुर से कोलकाता के बीच ट्रेन का शुभारंभ भी करेंगे।
- गाजीपुर में पीएम भाजपा कि परिवर्तन रैली को भी संबोधित करेंगे।
- इसके बाद पीएम 1.15 बजे वापस वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
- यहां से पीएम वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजामः
- पूरे कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए व्यवस्थाएं पूरी कर ली गईं हैं।
- पीएम की सुरक्षा में 35 मजिस्ट्रेट और 7 पुलिस अधीक्षकों की तैनाती की गई है।
- इसके साथ ही 15 अपर पुलिस अधीक्षक, 49 सीओ और भारी पुलिस बल कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेगा।
- इसके अतिरिक्त पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी, आइबी और खुफिया विभाग अलर्ट रहेगा।