Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री की उपस्थिति में बलिया से फूंका जायेगा चुनावी बिगुल, कार्यक्रम की कमान नवनिर्वाचित अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के हाथों में

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार 29 अप्रैल को वाराणसी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से भेंट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बलिया और वाराणसी आगमन को देखते हुए होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा एवं मार्गदर्शन करेंगे।

पार्टी प्रवक्ता डाॅ0 चन्द्रमोहन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य सलेमपुर देवरिया के सांसद रविन्द्र कुशवाहा के यहां विवाहोत्सव में शामिल होने के बाद वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।
बीजेपी के प्रवक्ता ने बताया प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य शनिवार 30 अप्रैल को वाराणसी में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद बलिया में ठहरेंगे और वहां पर होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। ज्ञात हो कि 1 मई को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना‘ का शुभारंभ करने वाले हैं जिसका उद्देश्य ५ करोड़ महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन देना है ।

इस कार्यक्रम के अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय और अन्य केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय मंत्रियों का ये दल कार्यक्रम उपरान्त वाराणसी में भी माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगा।
प्रधानमंत्री जी के बलिया आगमन को देखते हुए बलिया में मंत्रियों का ताँता लगा हुआ है ! बीजेपी एक तरफ इस कार्यक्रम के माध्यम से यूपी में चुनावी बिगुल फूंकने जा रही है और इस लिहाज से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीजेपी अपने तरफ से कोई कसर नहीं बाकी रखना चाहेगी जिससे यूपी में इनके राजनैतिक विरोधियों को पलटवार करने का मौका मिले ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आगमन 01 मई 2016 को बलिया में होने वाला है जहाँ वो प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत करने वाले हैं। नरेंद्र मोदी के बलिया आगमन के दौरान उनके तमाम कार्यक्रमों की हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं।

सुबह 10:50 पर बाबतपुर हवाईअड्डे पर आगमन
10:50 पर बलिया के लिए रवानगी
14:10 पर डीरेका हैलीपैड पर आगमन
14:30 से 15:00 तक विश्राम
15:05 पर शहर के लोगों से मुलाकात
16:05 डीएलडब्लू पर रिक्शा वितरण
17:05 ज्ञान प्रवाह सामने घाट
18:05 अस्सी घाट
18:05 से 19:05 ई-बोट का वितरण
19:10 से 19:55 तक संकट मोचन संगीत समारोह में उपस्थिति
20:45 पर बाबतपुर हवाईअड्डे से दिल्ली रवाना

Related posts

इस युवक का कुछ कर गुजरने का जुनून सभी युवकों के लिये है एक मिसाल

Ashutosh Srivastava
8 years ago

चयनित स्टार्टअप्स को 15 लाख रूपये देगी सरकार: सीएम योगी!

Kamal Tiwari
7 years ago

मथुरा: चौपाल में ऊर्जा मंत्री ने सुनीं समस्याएं, दिए जल्द निस्तारण के निर्देश

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version