उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच सपा के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल शुक्रवार 14 जनवरी को रामगोपाल यादव के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे थे। जहाँ नरेश अग्रवाल और रामगोपाल यादव के बीच बैठक चल रही है।
जनता में अखिलेश को लेकर सकारात्मक माहौल:
- उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच रामगोपाल के आवास पर नरेश अग्रवाल बैठक करने पहुंचे हैं।
- बैठक से पहले सपा नेता ने मीडिया से बातचीत की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, आयोग के फैसले के बाद हम चुनाव में कूदेंगे।
- उन्होंने आगे कहा कि, अखिलेश खेमे की तैयारी पूरी है।
- वहीँ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी नरेश अग्रवाल काफी सहज दिखे।
- उन्होंने आगे कहा कि, जनता में अखिलेश यादव को लेकर सकारात्मक माहौल बना हुआ है।
बहुमत हमारे पास, इसलिए साइकिल हमारी है:
- सपा नेता नरेश अग्रवाल ने आगे कहा कि, चुनाव आयोग साइकिल पर जल्द फैसला करे।
- साथ ही सपा नेता ने दावा किया कि, साइकिल अखिलेश गुट को ही मिलेगी।
- नरेश अग्रवाल ने आगे कहा कि, बहुमत अखिलेश यादव के पास है, इसलिए साइकिल उन्हें ही मिलनी चाहिए।
- उन्होंने आगे कहा कि, बहुमत हमारे पास है, इसलिए चुनाव चिन्ह पर हमारा दावा मजबूत है।
ये भी पढ़ें: सपा नेता नरेश अग्रवाल बैठक के लिए रामगोपाल के आवास पहुंचे!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#naresh agarwal
#naresh agarwal claims samajwadi symbol
#naresh agarwal claims samajwadi symbol over party dispute at EC
#over party dispute
#party dispute at EC
#Samajwadi Leader
#samajwadi symbol
#अखिलेश यादव
#अखिलेश यादव को लेकर सकारात्मक माहौल
#उत्तर प्रदेश
#नरेश अग्रवाल
#रामगोपाल यादव
#सपा राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल
#समाजवादी पार्टी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार