अमर सिंह के बयान के चंद मिनटों बाद ही नरेश अग्रवाल ने अमर सिंह पर हमला बोल दिया. अमर सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुद को बेकसूर बताया था. उन्होंने कहा था कि सभी को उचित सम्मान मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने खुद को निशाना बनाये जाने पर कुछ लोगों पर तीखी टिप्पणी भी की थी.

नरेश अग्रवाल का आया बयान – 

  • नरेश अग्रवाल का बयान आया अमर सिंह के बयान के कुछ देर बाद ही आया है.
  • अग्रवाल ने कहा कि जब वो राजनीति में आये तब कुछ कच्छा पहने घूम रहे थे.
  • नरेश अग्रवाल ने सीधे तौर पर अमर सिंह को निशाना बनाया है.
  • सपा में कलह बढ़ने की मुख्य वजह ये भी रही है कि हर कोई बयानबाजी कर रहा है.

इसलिए नहीं आया कि, गतिरोध पैदा हो:

  • अमर सिंह ने आगे कहा कि, मैं पार्टी में इसलिए नहीं आया था कि, गतिरोध हो जाये।
  • उन्होंने आगे कहा कि, इस समय मुलायम सिंह यादव अकेले हैं और बेहैसियत हैं।
  • सपा नेता ने ये भी कहा कि, मैं चाहता हूँ कि, पिता-पुत्र में सहमति बन जाये।
  • किरनमय नंदा की निंदा करते हुए अमर सिंह ने कहा कि, एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठीक से हिंदी भी नहीं बोल पाते हैं।

रामगोपाल यादव पर हमला:

  • अमर सिंह ने मीडिया से बातचीत में आगे रामगोपाल यादव पर निशाना साधा।
  • उन्होंने कहा कि, एक बड़े नेता(रामगोपाल यादव) मुझे भाजपा का एजेंट बता रहे हैं।
  • अमर सिंह ने आगे द्रवित मुद्रा में कहा कि, चोट बाहर के लोगों से नहीं अपने लोगों से ही मिलती है।

अमर सिंह सुबह मुलायम सिंह यादव के आवास पर थे वहीँ शिवपाल यादव भी सीएम आवास पर अखिलेश से मिलने पहुंचे. इसके बाद ही रामगोपाल का बयान आया और उन्होंने सुलह की सुगबुगाहट को लगभग ख़ारिज कर दिया. अब यही बात राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल भी कह रहे हैं.

अमर सिंह पर नरेश अग्रवाल ने साधा निशाना:

  • नरेश अग्रवाल ने कहा कि सुलह को लेकर दोनों गुट बात कर रहे हैं.
  • लेकिन अमर सिंह के लखनऊ पहुँचने के साथ ही सुलह की संभावना लगभग ख़त्म हो गई है.
  • उन्होंने कहा कि अमर सिंह अगर लखनऊ ना आते तो सुलह संभव थी.
  • लेकिन अब सुलह होना मुश्किल लग रहा है.
  • नरेश अग्रवाल का ये बयान तब आया है जब सुलह को लेकर ख़बरें आने लगी थी.
  • ऐसा माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी में चल रही कलह समाप्ति की ओर है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें