उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने सोमवार 23 जनवरी प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया था। प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन नरेश अग्रवाल के आवास पर किया गया था।
गृह मंत्री के पास अपने काम के लिए गया था:
- प्रेस कांफ्रेंस में नरेश अग्रवाल ने कहा कि, मैं गृह मंत्री के पास अपने काम के लिए गया था।
- नरेश अग्रवाल ने आगे कहा कि, 2019 में भी सरकार बनायेंगे।
- उन्होंने आगे कहा कि, सपा कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाएगी।
- नरेश अग्रवाल ने आगे कहा कि, अखिलेश यादव भविष्य के पीएम पद के दावेदार हैं।
बेनी ने किया भीतरघात:
- नरेश अग्रवाल ने आगे कहा कि, बेनी वर्मा को राज्यसभा से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, तभी बेनी की वीरता साबित होगी।
- साथ ही उन्होंने बेनी प्रसाद वर्मा पर भीतरघात का भी आरोप लगाया।
- उन्होंने कहा कि, बेनी के भीतरघात से सपा कमजोर होगी।
ANI को भेजूंगा कानूनी नोटिस:
- समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था।
- जहाँ उन्होंने न्यूज़ एजेंसी ANI के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी।
- गौरतलब है कि, ANI ने नरेश अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने की खबर चलायी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#allegations on ANI news agency.
#ANI
#ANI news agency
#ANI न्यूज़ एजेंसी
#naresh agrawal make allegations on ANI news agency.
#Naresh Agrawal press conference
#Naresh Agrawal press conference today over ANI news agency
#Samajwadi Party Leader
#samajwadi party leader naresh agrawal
#samajwadi party leader naresh agrawal make allegations on ANI news agency.
#अखिलेश यादव
#उत्तर प्रदेश
#नरेश अग्रवाल
#नरेश अग्रवाल प्रेस कांफ्रेंस
#बेनी प्रसाद वर्मा
#भाजपा में शामिल होने की खबर
#भारतीय जनता पार्टी
#राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल
#लखनऊ
#समाजवादी पार्टी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार