[nextpage title=”viral” ]
बीते दिन लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन (metro inauguration) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया था। अखिलेश सरकार में शुरू इस परियोजना पर काम योगी सरकार आने पर खत्म हुआ है। सीएम योगी के लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
नरेश अग्रवाल ने दिया बयान :
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निर्माणाधीन मेट्रो के पहले फेज का काम पूरा हो चुका है।
- इसके बाद 5 सितम्बर को लखनऊ मेट्रो के नार्थ-साउथ कॉरिडोर उद्घाटन किया गया था।
- कार्यक्रम में उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे।
- इस दौरान सीएम योगी और राजनाथ सिंह ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
- राज्यपाल राम नाइक, योगी सरकार के कई मंत्री भी इस मौके पर मौजूद रहे थे।
- इस दौरान सीएम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तंज भी कसा था।
ये भी पढ़ें, लाठीचार्ज में कई सपाइयों के सिर फूटे, दर्जनों घायल
- सीएम योगी ने कहा था कि ये आधा-अधूरा नहीं, पूरा उद्घाटन किया गया है।
- साथ ही उन्होंने यूपी के कई अन्य शहरों में भी मेट्रो को जल्द शुरू कराने की बात कही।
- योगी ने कहा कि अब अलग-अलग शहरों की जगह यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन बनाया जाएगा।
- लखनऊ मेट्रो के सीएम योगी द्वारा उद्घाटन किये जाने पर सपा महासचिव ने बयान दिया है।
- सपा महासचिव नरेश अग्रवाल ने लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन पर भाजपा पर निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि जल्द ही भाजपा वाले भाखड़ा नांगल डैम का फिर से उद्घाटन कर देंगे।
- साथ ही उन्होंने कहा कि उद्घाटन करने के बाद कहेंगे कि इसे हमनें ही बनवाया है।
- लखनऊ मेट्रो शुरू होने के बाद भी तकनीकी समस्या से जूझती दिखाई दी।
- आज मेट्रो की शुरुआत होने के बाद चारबाग के पहले आकर अचानक रुक गयी।
- इससे यात्रा कर रहे लोगो को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: सपा कार्यकर्ताओं पर हुआ लाठीचार्ज, दर्जनों कार्यकर्ता हुए घायल!
[/nextpage]