उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को अपनी कलह के कारण हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद निकाय चुनाव में भी सपा का सूपड़ा साफ़ हो चुका है। अब सपा के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने बड़ा बयान देकर नयी चर्चाओं को शुरू कर दिया है।
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :
नरेश अग्रवाल ने दिया बयान :
- समाजवादी पार्टी में विधानसभा चुनावों के समय से ही गृहयुद्ध शुरू हो गया था।
- उसी समय से सपा में अखिलेश और शिवपाल के 2 गुट बन गये थे।
- बीते दिनों मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को अपना आशीर्वाद देने की बात कही थी।
- साथ ही कई मौकों पर मुलायम-अखिलेश एक साथ दिखाई भी दिए थे।
- इसके बाद अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले शिवपाल के तेवर काफी नर्म देखने को मिले थे।
- बीते दिनों निकाय चुनाव के नतीजे आये जिसमें समाजवादी पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।
- इस हार का जिम्मेदार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने EVM को बताया था।
- मगर शिवपाल यादव ने अपने बयान में अखिलेश के इस दावे का खंडन कर दिया था।
- शिवपाल यादव को निकाय चुनाव के लिए सपा की तरफ से कोई जिम्मेदारी नहीं मिली थी।
- इसके बाद से समाजवादी पार्टी में कद्दावर नेता शिवपाल के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे।
- अब शिवपाल यादव के सपा में भविष्य को लेकर सांसद नरेश अग्रवाल ने बड़ा बयान दे दिया है।
- सपा के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल अपने गृहनगर हरदोई पहुंचे हुए थे।
- यहाँ पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
- साथ ही सपा में शिवपाल यादव के भविष्य का सवाल सुनकर उन्होंने कुछ अलग ही जवाब दिया।
- नरेश अग्रवाल ने कहा कि आप किस शिवपाल की बात कर रहे हैं, सपा में कई शिवपाल हैं।
- उन्होंने कहा कि हमारे हरदोई में भी शिवपाल है और खद्दी पुरवा में भी शिवपाल है।
- आखिर में उन्होंने कहा कि कहीं आप हमारे विधायक शिवपाल यादव के बारे में तो नहीं पूछ रहे हैं।
- सपा नेता ने कहा कि मैं उनके बारे में किसी तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहता हूँ, जो गया उसे जाने दो।
- नरेश अग्रवाल के इस बयान के बाद से सपा में कुछ ठीक नहीं होने की बाते होना शुरू हो गयी हैं।
- इसके पहले भी अखिलेश खेमे के कई नेता शिवपाल यादव पर कुछ ऐसा ही बयान दे चुके हैं।