देश में इस समय सबसे ज्यादा चर्चाएँ सुप्रीम कोर्ट में राममंदिर निर्माण को लेकर चल रही बहस पर है। तमाम राजनैतिक दल इस मुद्दे पर राजनीति करते रहते हैं। सपा लगातार कहती आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को मान्य होगा मगर अब उनके एक सांसद ने कुछ अलग ही बयान दे दिया है।
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :
नरेश अग्रवाल ने दिया बयान :
- सपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अपने गृहनगर हरदोई पहुंचे हुए थे।
- यहाँ पर उन्होंने कहा कि हम लोग राम मंदिर के विरोध में बिलकुल भी नहीं है।
- उन्होंने कहा कि हम लोग राम मंदिर का विरोध क्यों करेंगे जब हम खुद राम की पूजा करते हैं।
- राम मंदिर को राजनैतिक दलों द्वारा चुनावी मुद्दा बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने बयान दिया।
- नरेश अग्रवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को किसी भी दल के राम मंदिर मुद्दे पर चुनाव लड़ने पर उस बैन कर देना चाहिए।
- संसद के आगामी सत्र में केंद्र सरकार द्वारा FRDI बिल को संसद के सदनों में पेश किया जाना है।
- सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि सपा इस FRDI बिल का संसद में विरोध करेगी।
- उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के आम आदमी के खून-पसीने का पैसा हजम करना चाहती है।
- सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमारे पैसों की गारंटी अभी तक 1 लाख तक की होती थी।
- उन्होंने कहा कि सरकार के इस बिल के लाने के बाद वह गारंटी खत्म हो जायेगी।
- इस तरह अगर बैंक फ़ैल हो रहा है तो उसके पास जमा खाताधारक का सारा पैसा उसका हो जायेगा।
- उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार के इस कदम से सहमत नहीं है और इसका विरोध करेगी।
- इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया।
- उन्होंने कहा कि योगी जी पहले खुद विधायक बन कर दिखाएँ फिर हमें कुछ कहें।
- सपा नेता ने कहा कि MLC बने सभी मंत्री पहले इस्तीफ़ा दें फिर नितिन अग्रवाल भी इस्तीफा दे देंगे।
- कुछ दिन पहले सीएम योगी ने हरदोई के विधायक नितिन अग्रवाल से इस्तीफ़ा देने के बात कही थी।