Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नरेश उत्तम ने जताई महागठबंधन में मायावती और शिवपाल के शामिल होने की उम्मीद

समाजवादी पार्टी ने लोक सभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। 2019 में भाजपा से मुकाबले के लिए सपा लगातार महागठबंधन को लेकर जोर दे रही है। बसपा से सपा का गठबंधन लगभग तय है और इसका आधिकारिक ऐलान होना शेष रह गया है। हालाँकि सपा से अलग होकर सेक्युलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल यादव से महागठबंधन को झटका लग सकता है। शिवपाल यादव खुद कई बार उनके मोर्चे को महागठबंधन में शामिल किये जाने की वकालत कर चुके हैं। इस बीच सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बड़ा बयान दे दिया है।

मुजफ्फरनगर पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष :

समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मुजफ्फरनगर पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्षियों की एकजुटता के संकेत दिए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोक सभा चुनाव में सबको साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन में बसपा सुप्रीमो मायावती और शिवपाल यादव के शामिल होने की उम्मीद भी जताई। नरेश उत्तम इन दिनों पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं और जिलों का दौरा कर रहे हैं।

महागठबंधन पर बोले नरेश उत्तम :

खतौली में नगर पालिका चेयरपर्सन के पति काजी जमील के फार्म हाउस पर पत्रकारों से बातचीत में नरेश उत्तम ने महागठबंधन के सवाल पर कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव महागठबंधन का स्वरूप तय करेंगे। हमें पूरा भरोसा है कि सारे लोग एक प्लेटफार्म पर साथ आ जाएंगे।

इस दौरान उन्होंने महागठबंधन में मायावती और शिवपाल यादव के शामिल होने की उम्मीद जताई और कहा कि अखिलेश यादव सभी को जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। नरेश उत्तम ने कहा कि हम बढ़ती बेरोजगारी, किसान व मजदूरों की भुखमरी, महंगाई आदि समस्याओं के निराकरण के मुद्दों को लेकर देश की जनता के बीच जाएंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

अमेठी: सपा विधायक ने बढ़ाई बारिश की मार झेल रहे ग्रामीणों की मुश्किलें

Shivani Awasthi
6 years ago

गौहत्या के लिए जा रहे जानवरों से भरे 3 ट्रक पकड़े गये

kumar Rahul
7 years ago

महोबा: चारपहिया वाहन की टक्कर से दो युवक घायल,एक गंभीर हालत में मेडिकल झाँसी रिफर, शहर कोतवाली के करहरा गाँव का मामला

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version