2019 के लोकसभा चुनावों की सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी को रोकने के लिए सपा और बसपा के नेतृत्व में महागठबंधन बनता हुआ दिखाई दे रहा है। इस गठबंधन के बनने से बीजेपी की नींदें उड़ी हुई हैं। हालाँकि इस महागठबंधन में कौन सी पार्टियां शामिल होंगी, इसे लेकर अब भी कयासों का दौर जारी है। इस बीच बलिया में एक निजी कार्यक्रम के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने महागठबंधन के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे चल रही है। अन्य पार्टियों ने जहाँ इसके लिए अब तक कोई ख़ास तैयारी नहीं की है तो वहीँ सपा ने तो लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के लिए आवेदन फॉर्म तक निकाल दिया है। जिला सपा कार्यालय से कोई भी 10 हजार की रकम जमाकर इस फॉर्म को भरने के बाद प्रत्याशी बनने के आवेदन कर सकता है। वहीँ यूपी की फतेहपुर सीट से सपा ने सबसे पहले अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। साथ ही मुलायम सिंह के मैनपुरी से लड़ने का ऐलान अखिलेश कर चुके हैं। साथ ही वे खुद भी कन्नौज से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
महागठबंधन के नेता पर बोले सपा प्रदेश अध्यक्ष :
2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने बलिया पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मोदी को देश के प्रधानमंत्री का चेहरा मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि 2019 चुनाव में RSS तय करेगा कि भाजपा के लिए प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से मिलने आये सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा की भाजपा के पास लोकसभा चुनाव के लिए कोई चेहरा है ही नहीं। महागठबंधन का लोकसभा चुनाव में चेहरा कौन होगा, तो उन्होंने पहले तो इस पर चुप्पी साध ली लेकिन बाद में कहा कि अखिलेश यादव होंगे या कोई और, इसका निर्णय सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव करेंगे।