उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में शुरू हुआ घमासान थमने का नाम नही ले रहा है. बीजेपी कार्यक्रताओ की बैठक में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा ‘जब हवा पक्ष में होती है तो तमाम दावेदार आ जाते है. ऐसे में जो रूठे है उन्हें मना लिया जायेगा ,मनाना हमें अच्छे से आता है.’ बता दें कि इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर को भी आना था. लेकिन किन्ही कारणों के चलते उनका आना अंतिम समय में कैंसिल हो गया.
बैठक के दौरान हंगामा रोकने के लिए तैनात किए गए बाउंसर
- टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में शुरू हुआ घमासान थमने का नाम नही ले रहा है.
- ऐसे में आज कानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए.
- हालांकि इस बैठक में बीजेपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर को भी आना था.
- लेकिन अंतिम समय में उनका आना कैंसिल हो गया.
- बता दें कि पार्टी को अब कार्यक्रताओ से डर लगने लगा है.
- शायद इसके लिये पार्टी को अब बाउंसरो के सहारे की ज़रुरत पड़ रही है.
- बता दें कि बैठक के दौरान टिकट बटवारे से असंतुष्ट कार्यकर्ता हंगामा न करे इससे निपटने के लिए पार्टी ने दर्जनों बाउंसरो को बैठक के पास तैनात किया गया था .
- बहरहाल कानपुर बुन्देल खंड के 52 विधानसभा सीटो के प्रभारी बनाये गए नरोत्तम मिश्रा ने कार्यकर्ताओ की बैठक ली.
- कार्यकर्ताओ के रूठने की बात पर उन्होंने कहा की हवा जब पक्ष में होती है तो दावेदार स्वाभाविक रूप से ज्यादा आ जाते है.
- ऐसे में अपेक्षा तो होती है लेकिन टिकट तो एक को ही मिल सकता है.
- यह सैन्वाधानिक व्यवस्था है .
- कुछ समय के लिए निरासा आती है और आदि काल से ऐसा होता आया है.
- उन्होंने कहा की हमारे अपने है और बहुत आराम से उन्हें मना लेगे.
- नरोत्तम मिश्रा ने कहा हमने 3 बार एमपी में सरकार बनाई है हमें पता है कैसे मनाना है.
- हालांकि बाउंसरो की तैनाती पर जब नरोत्तम मिश्रा से पुछा गाय तो उन्हों ने साफ़ मन कर दिया.
- उन्होंने कहा मुझे नही पता है यह किसके साथ आये है.
ये भी पढ़ें :चुनावी दंगल: मतदाताओं को जागरूक करने कानपुर पहुंची गीता बबीता!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें