विकास के मसीहा नरोत्तम मिश्रा बनाये गए यूपी बीजेपी के प्रभारी, MP में रह चुके है मंत्री

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी समेत 18  राज्यों में प्रभारी/ सहप्रभारी निुक्त कर दिए हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक नरोत्तम मिश्रा के साथ ही यूपी के दो अन्य प्रभारी बनाए गए हैं। इनमें गुजरात के पूर्व गृह मंत्री गोवर्धन झडपिया व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम शामिल हैं।

  • मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक नरोत्तम मिश्रा बनाये गये यूपी बीजेपी के प्रभारी
  • गुजरात के पूर्व गृह मंत्री गोवर्धन झडपिया व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम भी है शामिल
मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के संकटमोचक रहे है  डॉ नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के संकटमोचक के नाम से विख्यात डॉ नरोत्तम मिश्रा को बीजेपी आलाकमान ने 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी बीजेपी का प्रभारी बनाया है। मौजूदा समय में नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश के दतिया से विधायक हैं। दतिया जिले में विकास के मसीहा के रूप में उन्हें जाना जाता है।

  • दतिया जिले के अंतर्गत उन्हें विकास के मसीहा के रूप में उन्हें जाना जाता है।
29 सालों से वे विधानसभा के सदस्य

उन्होंने अपने कार्यकाल में दतिया जिले को मध्य प्रदेश का नोएडा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वह शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में जनसंपर्क, संसदीय कार्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आवास एवं विधि विधाई की जिम्मेदारी बखूबी संभाल चुके हैं। वे पूर्व मुयमंत्री शिवराज सिंह के सबसे निकट मंत्रियों में से एक थे। लगभग 29 सालों से वे विधानसभा के सदस्य हैं।

  • उन्हें एक अच्छा प्लानर माना जाता है।
  • वह युवा वर्ग में अच्छी पैठ रखते हैं।
  • मध्य प्रदेाश  में बीजेपी को मजबूत करने में उनका खासा योगदान रहा है।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें