उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार 10 मई को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को सभी पदों से बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद गुरुवार 11 मई को नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था। इस दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अपने कैंट स्थित आवास पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की प्रेस कांफ्रेंस के संबोधन के मुख्य अंश:
मुझपर अनर्गल आरोप:
- प्रेस कांफ्रेंस में नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बयान, मेरे ऊपर अनर्गल आरोप लगाये गए,
- मुझे दिल्ली बुलाकर मायावती ने पूछा मुसलमानों ने BSP को वोट क्यों नही दिया,
- चुनाव के बाद मुझे दिल्ली बुलाकर मायावती ने कहा कि मुसलमान गद्दार है,
- मायावती ने मेरे और मेरे बेटे पर झूठे आरोप लगाये,
- मायावती ने दाढ़ी वाली मुसलमानों को गाली दी,
- कांग्रेस से गठबंधन के कारण मुसलमान कंफ्यूज हुआ,
- मैंने मायावती को बताया कि गठबंधन के बाद मुस्लिम वोटर कम हुए,
- मुझे कार्रवाई की धमकी दी गयी,
- मायावती ने मुझे उल्टा सीधा बोला,
मायावती कार्यकर्ताओं से नहीं मिलती:
- सतीश चन्द्र मिश्र और उनके दामाद को छोड़कर सभी की तलाशी होती है,
- तलाशी हो तो सबकी हो,
- मायावती कार्यकर्ताओं से नही मिलती,
- सतीश चन्द्र मिश्रा और उनके दामाद की तलाशी क्यों नहीं ली जाती है?
- बहनजी ने किसी प्रत्याशी के लिए वोट नहीं माँगा,
अपनी प्रॉपर्टी बेच दो:
- बहनजी ने कहा चाहे अपनी प्रॉपर्टी बेच दो लेकिन मुझे 50 करोड़ लाकर दो,
- मायावती ने मुझसे 50 करोड़ रुपये की माँग की,
- बहनजी ने कहा कि अपने रिश्तेदारों से मांगों, कुछ भी करो लेकिन पैसे लाओ,
- इसी में मायावती ने आगे कहा कि, ये तुम्हारे लिए अच्छा होगा,
- मैंने कहा कि मैं अपनी पूरी जायदाद भी बेच दूँ तो भी 50 करोड़ के आधे नही होंगे
- अपने पूर्वजों की प्रॉपर्टी के लिए भी बात कर ली लेकिन मेरे पास पूरे पैसे नहीं थे,
- मैंने कहा मेरी ऊपर तरस खाइए मेरे पास 50 करोड़ नही है,
- मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि बेटी की तबियत ख़राब चले आओ मगर मायावती ने मुझे जाने नही दिया,
हमेशा मायावती की हर बात मानी:
- तथ्यों को छुपाकर मुझपर कार्रवाई की गयी,
- हमेशा मायावती की हर बात मानी,
- मायावती के कहने पर मैंने मायावती के सारे आरोप अपने ऊपर लिए,
- जिस पार्टी के लिए मैंने अपनी बेटी को कुर्बान कर दिया उस पार्टी को छोड़कर कैसे चला जाता,
- मुझे पहले ही पता चल गया था कि मुझे निकाल दिया जायेगा
मायावती की महत्वाकांक्षा:
- बसपा को तबाह करने की साजिश है,
- ताकि और कोई दलित उस पद तक न पहुंचे और इतिहास में मायावती का नाम रहे,
- सतीश चन्द्र मिश्रा और उनकी कंपनी की तरफ से BSP को समाप्त किया जा रहा है,
- सतीश चन्द्र मिश्रा ने मुझे और मेरे बेटे पर कल गलत आरोप लगाकर निकल दिया,
- कल सतीश चन्द्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि,
- मेरे अवैध बूचड़ खाने चल रहे हैं अरे मिश्रा जी किसी एक अवैध का नाम ही बता दो,
नसीमुद्दीन सिद्दीकी हुए भावुक:
- प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी भावुक हो गए,
- बोले, आखिर मेरी गलती क्या थी जो मुझे पार्टी से निकाला गया,
- सतीश चन्द्र मिश्र ने आरोप लगाया यूपी का कुछ हिस्सा मध्यप्रदेश का दिया गया संगठन का काम करने के लिए,
- सतीश चन्द्र के अनुसार, मैं वहां नही गया और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहा,
- मुझे मायावती ने जाने से मना किया था नगर निकाय चुनाव तक जाने के लिए,
- कल सतीश चन्द्र मिश्रा ने आरोप लगते हुए मेरी संपत्ति को बेनामी बता दिया,
- ताज कॉरिडोर में माया और मेरी संपत्ति की जांच हुई,
- मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे हैं उसकी सफाई दे रहा हूँ,
- अगर फिर आरोप लगे तो ऐसा खुलासा करूँगा कि हिंदुस्तान हिल जायेगा,
- मायावती ने किसको जान से मरवाने की साजिश की थी ये सब जानता हूँ और प्रमाण के साथ खोलूँगा,
- आज मैं वही खोलूँगा जो मुझ पर आरोप लगे हैं
सबकी जन्म कुंडली जानता हूँ:
- आज मैं वही खोलूँगा जो मुझ पर आरोप लगे हैं,
- मैं सबकी जन्म कुंडली जानता हूँ,
- मुझे, मेरे करीबियों और मेरा साथ देने वालों शुभचिंतकों को कभी भी पिटवाया जा सकता है,
- मैं ये भी जनता हूँ कि मैं जो बोल रहा हूँ उसके बाद मायावती जी अपनी उस कम्पनी से मेरे ऊपर हमला करवा सकती हैं
- मेरा घर भी जलवा सकती हैं, मेरे बच्चों पर भी हमला करवा सकती हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें