उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार 10 मई को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से सभी पदों से बर्खास्त कर दिया था। इस दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर चुनाव में पैसा लेने, पार्टी विरोधी गतिविधियों समेत बेनामी संपत्ति होने के आरोप लगे थे।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस:
- उत्तर प्रदेश की बसपा ने अपने राष्ट्रीय महासचिव को बुधवार को पार्टी से निकाल दिया था।
- जिसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महसचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी थी।
- इस दौरान सतीश चन्द्र मिश्र ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर कई गंभीर आरोप भी लगाये थे।
- इन आरोपों में नसीमुद्दीन पर यूपी विधानसभा चुनाव में पैसे लेने,
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई सारी बेनामी संपत्ति होने के आरोप,
- साथ ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाये गए थे।
- जिसके बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार 11 मई को शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
कैंट आवास पर मायावती एंड कंपनी के राजों को सुबूत समेत पेश करेंगे नसीमुद्दीन:
- पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी अपने निष्कासन के बाद गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
- प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व बसपा नेता बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ सुबूत पेश करेंगे।
- बुधवार को अपने निष्कासन पर उन्होंने कहा था कि, वे अपनी परिवार समेत बाहर हैं और उन्हें बिना बताये निष्कासित किया गया।
- साथ ही उन्होंने कहा था कि, वापस आने पर वे सबूत के साथ बताएँगे की बसपा सुप्रीमो भी वही करती हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Cantt
#lucknow
#naseemuddin siddhiqui will address a press conference
#naseemuddin siddiqui press conference
#naseemuddin siddiqui press conference held today at Cantt. lucknow
#press conference held today at Cantt. lucknow
#आज प्रेस कांफ्रेंस करेंगे नसीमुद्दीन
#उत्तर प्रदेश
#नसीमुद्दीन सिद्दीकी
#बसपा
#बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दिकी
#बहुजन समाज पार्टी
#राष्ट्रीय महासचिव
#हाथी से गिराए
#हाथी से गिराए जाने के बाद
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार