उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जिसके बाद गुरुवार को नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ ऑडियो क्लिप लीक किये थे। इसी क्रम में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शुक्रवार 12 मई को एक बार फिर से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था।
पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की प्रेस कांफ्रेंस के संबोधन के मुख्य अंश:
मैं आज सारे प्रमाण दूंगा:
- मायावती ने कल प्रेस वार्ता में मेरे खिलाफ साजिश से भरी हुई बातें रखी,
- आज मैं सारे प्रमाण दूंगा,
- मैं दयाशंकर वाले प्रकरण में आज बयान दर्ज करा कर आया हूँ,
- मुझे कल मायावती ने टेपिंग ब्लैकमेलर बोला
- जबकि उन्होंने पार्टी के लोगों को प्रताड़ित किया और उन्हें पार्टी से निकाला,
- मायावती ने झूठे आरोप लगा के हज़ारों लोगों को पार्टी से निकाल दिया है,
फोन टैपिंग मायावती ने सिखाई थी:
- मायावती ने मुझे फ़ोन टेपिंग सिखाया था,
- तो मैंने मजबूरी में अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मैंने किया जिससे ये तिलमिला उठी,
- मैं मायावती से जानना चाहता हूं कि कल की ऑडियो में मैं कहाँ से ब्लैकमेलर बन गया,
- मैंने किसको ब्लैकमेल किया?
- मेरे व मेरे परिवार की सारी चल अचल संपत्ति के लिए मुझसे जबरन हस्ताक्षर करा लिए,
परिवार की सुरक्षा के लिए टेप किया फोन:
- अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अगर मैने फ़ोन टेप किया तो क्या मैने गलत किया,
- मैंने जो भी सीखा है जो भी किया है वो मैंने मायावती से ही सीखा है,
- मुझसे बड़ी ब्लैकमेलर तो मायावती हैं,
मायावती ने कई नेताओं को ब्लैकमेल किया:
- मायावती ने विधायक कार्यकर्ता और कई नेताओं को ब्लैकमेल किया है,
- अपने आपको बचाने के लिए हमेशा नई-नई कहानी गढ़ती है मायावती,
- कल उन्होंने कहा कि मैंने सदस्यता का पैसा नही जमा किया पश्चिमी यूपी का,
- पार्टी से निकलते समय मिश्र जी ने क्यों नही कहा कि मैं एक टेप ब्लैकमेलर हूँ इसलिए हटाया पार्टी से,
- मैं आज कई ऑडियो जारी करूँगा,
- पहले वो बोलेंगी फिर मैं उसका जवाब दूंगा,
- मायावती को मुझसे अच्छा कोई और नही जानता,
- मायावती ने कहा कि मेरे बेटे को टिकट दिया लेकिन वो हार गया,
- फ़तेहपुर में कोई मुस्लिम खड़ा होगा और उन्होंने खुद कहा कि बेटे को खड़ा कर दो,