बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कद्दावर नेता एवं राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा के संयोजक नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी मंगलवार 8 अगस्त को ताजनगरी आगरा पहुंचे. जहाँ उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर बड़ा बयान दिया है. सिद्दीकी ने कहा कि बीएसपी को मुझसे बेहतर हिंदुस्तान में कोई नहीं जान सकता. उन्होंने आगे कहाकि बीएसपी क्या करेगी, क्या कर रही है, क्या कर सकती है, कहां वसूली चल रही है मुझसे बेहतर कोई नही जान सकता. उन्होंने कहा कि देखो वसूली तो आप भी जानते हो की अभी भी चल रही है. हर विधानसभा से आज भी 22 लाख चल रही है.
ये भी पढ़ें : बलिया में सरेराह चाकू से गोदकर छात्रा की निर्मम हत्या!
पार्टी छोड़कर हमारे साथ आ गए हैं बीएसपी के मिनिस्टर-
- राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा के संयोजक नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं.
- सिद्दीकी आज ताजनगरी आगरा पहुंचे जहाँ उन्होंने बसपा और बसपा सुप्रीमो पर जमकर निशाना साधा.
- उन्होंने कहा कि बीएसपी को छोड़कर हमारे यहां हजारों लोग आ चुके हैं.
- उन्होंने आगे कहा कि अब लिखना शुरु कर दे बीएसपी के मिनिस्टर पार्टी छोड़कर हमारे साथ आ गए हैं.
- बीएसपी के विधायक ,एमपी पार्टी छोड़कर हमारे साथ आ गए.
- अपने संबोधन के दौरान सिद्दीकी ने बीएसपी को डूबता हुआ जहाज बताया.
ये भी पढ़ें :बसपा सुप्रीमो ने हरियाणा सीएम पर बोला तीखा हमला!
- उन्होंने कहा की मेरे निकाले जाने से पहले की मुझे मालूम था कि मैं निकाला जाऊंगा.
- मैंने अपने शुभचिंतकों से परिवार वालों से एक हफ्ता पहले कह दिया था कि वह निकालें जाऊंगा.
- क्योंकि मुझसे ऐसी मांग की गई कि मैं पूरा नहीं कर सका.
- सिद्दीकी ने कहा कि मुझे लोगों ने राय दी थी कि पार्टी छोड़ दो.
- इस पार्टी के लिए मैंने अपनी औलाद और अपने बेटे बेटी को कुर्बान कर दिया.
ये भी पढ़ें : राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवादित स्थल मामले में आया नया मोड़!
- राज्यसभा की सदस्यता छोड़ना बसपा सुप्रीमो का पोलिटिकल स्टंट मात्र है.
- अभी योगी सरकार को समय दिया जाना चाहिए.
- हालाँकि इस पूरे कार्यक्रम के दोरान सिदिकी बीजेपी पर कुछ भी कहने से बचते दिखाई दिये.
- वहीँ उन्होंने 2019 में गठित होने वाले महा गठबंधन मे जुड़ने की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया.
ये भी पढ़ें : महामारी के मुहाने पर खड़ा कानपुर शहर!