बहुजन समाज पार्टी ने आज पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का अरोप लगते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजाल सिद्दीकी को पार्टी से बाहर निकाल दिया. इस बात की जानकारी बसपा राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र ने बुधवार 10 मई को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी. पार्टी से निकले जाने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेस नोट जारी करते हुए इन आरोपों को झूठा ,अनर्गल , तथ्यहीन निराधार बताया है. प्रेस नोट में नसीमुद्दीन सिद्दीकी यहाँ तक कहा की वो इन आरोपों को उल्टा मायावती के ऊपर ही साबित कर सकते हैं.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी कहीं ये बातें-
- अपने ऊपर लगाये आरोपों का नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेस नोट के माध्यम से खंडन किया है.
- उनका कहनाहै है की ये आरोप झूठे ,अनर्गल ,तथ्यहीन और निराधार हैं.
- सिद्दीकी का कहना है की वो ये आरोप प्रमाण के साथ उलटे मायावती पर साबित कर सकते हैं.
- उन्होंने कहा की जहाँ तक निष्कासन की बात है तो मुझे और मेरे परिवार को 34-35 वर्षों की कुर्बानी का सिला दिया है.
- मैंने मिशन और मायावती के लिए इतनी कुर्बानी दी जिनकी मैं गिनती भी नही बता सकता.
- उन्होंने कहा की 1996 में मैं मायावती को चुनाव जिताने में लगा रहा.
- इस दौरान मेरी पुत्री ने बांदा में इलाज के अभाव में अंतिम साँसें ली.
- लेकिन मैं उसका मारा हुआ मुहं तक देखने नही जा सका.
- उन्होंने कहा की मेरी लाखों कुर्बानियों में ये एक बानगी स्वरुप है.
- नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा की पिछले चनावों में मायावती अपनी गलत नीतियों के चलते असफल हुई थी.
- उन्होंने कहा की इस चुनाव में भी गलत नीतियों के चलते मायावती को लोगों ने नकारा है.
- कई बार मायावती, आनंद कुमार और सतीश चन्द्र द्वारा मुझसे मानवता से परे ,अवैध और अनैतिक मांगे की गई.
- इन मांगों को पूरा करना मेरे बस में नही था.
- लेकिन उन्हें पूरा करने के लिये मुझ पर दबाव बनाया गया.
- मेरे पास इसके पुख्ता प्रमाण भी हैं.
- गौरतलब हो की नसीमुद्दीन लखनऊ के बाहर हैं.
- उनका कहना है की कल लखनऊ आने के बाद वो प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें