बहुजन समाज पार्टी ने आज पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का अरोप लगते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजाल सिद्दीकी को पार्टी से बाहर निकाल दिया. इस बात की जानकारी बसपा राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र ने बुधवार 10 मई को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी. पार्टी से निकले जाने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेस नोट जारी करते हुए इन आरोपों को झूठा ,अनर्गल , तथ्यहीन निराधार बताया है. प्रेस नोट में नसीमुद्दीन सिद्दीकी यहाँ तक कहा की वो इन आरोपों को उल्टा मायावती के ऊपर ही साबित कर सकते हैं.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी कहीं ये बातें-
- अपने ऊपर लगाये आरोपों का नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेस नोट के माध्यम से खंडन किया है.
- उनका कहनाहै है की ये आरोप झूठे ,अनर्गल ,तथ्यहीन और निराधार हैं.
- सिद्दीकी का कहना है की वो ये आरोप प्रमाण के साथ उलटे मायावती पर साबित कर सकते हैं.
- उन्होंने कहा की जहाँ तक निष्कासन की बात है तो मुझे और मेरे परिवार को 34-35 वर्षों की कुर्बानी का सिला दिया है.
- मैंने मिशन और मायावती के लिए इतनी कुर्बानी दी जिनकी मैं गिनती भी नही बता सकता.
- उन्होंने कहा की 1996 में मैं मायावती को चुनाव जिताने में लगा रहा.
- इस दौरान मेरी पुत्री ने बांदा में इलाज के अभाव में अंतिम साँसें ली.
- लेकिन मैं उसका मारा हुआ मुहं तक देखने नही जा सका.
- उन्होंने कहा की मेरी लाखों कुर्बानियों में ये एक बानगी स्वरुप है.
- नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा की पिछले चनावों में मायावती अपनी गलत नीतियों के चलते असफल हुई थी.
- उन्होंने कहा की इस चुनाव में भी गलत नीतियों के चलते मायावती को लोगों ने नकारा है.
- कई बार मायावती, आनंद कुमार और सतीश चन्द्र द्वारा मुझसे मानवता से परे ,अवैध और अनैतिक मांगे की गई.
- इन मांगों को पूरा करना मेरे बस में नही था.
- लेकिन उन्हें पूरा करने के लिये मुझ पर दबाव बनाया गया.
- मेरे पास इसके पुख्ता प्रमाण भी हैं.
- गौरतलब हो की नसीमुद्दीन लखनऊ के बाहर हैं.
- उनका कहना है की कल लखनऊ आने के बाद वो प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bahujan samaj party
#bahujan samaj party leader naseemuddin sidhiqui
#bahujan samaj party leader naseemuddin sidhiqui expelled from BSP today
#BSP
#BSP leader naseemuddin sidhiqui expelled from BSP today
#BSP leader satish chandra mishra
#leader naseemuddin sidhiqui
#Mayawati
#mayawati over naseemuddin expelled
#minister swami prasad maurya attacks mayawati over naseemuddin expelled
#naseemuddin expelled
#naseemuddin sidhiqui expelled
#naseemuddin sidhiqui expelled from BSP today
#naseemuddin sidiqui
#swami prasad maurya attacks mayawati
#swami prasad maurya attacks mayawati over naseemuddin expelled
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी
#नसीमुद्दीन को बेटे समेत
#नसीमुद्दीन को बेटे समेत पार्टी से दिखाया बाहर का रास्ता
#नसीमुद्दीन सिद्दीकी
#प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन विधानसभा भवन में
#बसपा
#बसपा नेता सतीश चन्द्र मिश्र
#बसपा से नसीमुद्दीन सिद्दीकी को निष्काषित किया गया
#बहुजन समाज पार्टी
#बाहर का रास्ता
#मायावती
#मायावती के इशारे पर वसूली
#राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र
#राष्ट्रीय महासचिव
#राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी
#सतीश चन्द्र मिश्र
#स्वामी प्रसाद मौर्य
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....