बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी शुक्रवार 4 अगस्त को अपने बेटा अफ़ज़ल सिद्दीक़ी के साथ मेरठ पहुंचे. जहाँ उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायवती और उसने भाई सहित कई लोगो पर जमकर निशाना साधा .उन्होंने कहा कि मायावती, उनके भाई और पिछलगू काशीराम के विचारों की हत्या करने में लगे है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें : वीडियो: बाथरूम में काटे जा रहे मरीजों के पर्चे!
मायावती से कताई नहीं डरता-
- राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज अपने बेटे के साथ मेरठ पहुंचे.
- बता दे कि सिद्दीक़ी और उसे बेटे को बसपा ने बाहर निकल दिया गया था.
- जिसके बाद से नसीमुद्दीन बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.
- नसीमुद्दीन सिद्दीकी पश्चिम यूपी के दौरे पर निकले हैं.
- जहाँ वो मायावती पर जमकर निशाना साध रहे है.
ये भी पढ़ें :पकड़ा गया चोटी कटवा!
- इसी क्रम में नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज अपने बेटे अफज़ल के साथ मेरठ पहुंचे.
- मेरठ के गढ़ रोड स्थिति तक्षिला कॉलोनी में पहुंचे सिद्दीकी ने कहा कि मायावती के लोग उनके इशारो पर कुछ भी कर देते है
- उन्होंने यह भी कहा कि वो अब मायावती से कताई भी नहीं डरते.
- सिद्दीकी ने कहा कि वह अब मायावती का डटकर मुकाबला करेंगे.
- अपने संबोधन में उन्होंने मायावती पर कई आरोप लगाये.
ये भी पढ़ें :CM योगी के नाम से अफसरों को फोन करने वाले 3 ठग गिरफ्तार!
- उन्होंने कहा कि चुनावो में मायावती ने कई प्रत्याशियों के घर तक बिकवा दिए और पैसे ले लिए.
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि मायावती लोगो का शोषण करती हैं.
- लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा,.
- सिद्दीक़ी ने बहुजन मोर्चे की बात करते हुए कहा कि ये मोर्चा उनके खिलाफ काम करेगा.
- साथ ही काशीराम की विचारधारा को जिन्दा रखेगा.
- उन्होंने कहा कि इस मोर्चे में वो सभी लोग शामिल है जो काशीराम के विचारो को जिन्दा रखना चाहते है.
ये भी पढ़ें :निरीक्षण के दौरान स्कूलों में लटके मिले ताले!
- जबकि मायावती और उनके भाई व् पिछलगू काशीराम के विचारो की हत्या करने में लगे हैं.
- सिद्दीक़ी ने कहा कि सात तारिख को दिल्ली में एक विशाल सभा होगी.
- जिसमे काफी राज्यों के लोग आएँगे.
- इस सभा में ही आगे की रणनीति तय की जाएगी.
ये भी पढ़ें :रश्मि इमेजिंग डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें