किसानों ने किया राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान का भ्रमण, सीखी खेती/बागवानी की बारीकियां।

national-botanical-research-institute-farminghorticulture
national-botanical-research-institute-farminghorticulture

Unnao: कृषि वैज्ञानिक डा जय कुमार यादव के मार्ग दर्शन में शैक्षणिक कृषक भ्रमण कराया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री सूर्य प्रताप शाही एवं वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने किया l कार्यक्रम के बाद डॉ आराधना मिश्रा प्रधान वैज्ञानिक एनबीआरआई के मार्गदर्शन में उनके प्रयोगशाला की सहयोगी प्रतिभा वर्मा, पल्लवी शुक्ला, प्रिया वर्मा, एवं अंजलि ने कृषकों को प्रयोगशाला की गतिविधियों एवं संस्थान परिसर में हो रहे नवाचारों के बारे में सभी किसानों को रूबरू कराया। डा जय कुमार यादव ने बताया की कृषकों को भ्रमण कराने का कृषि विज्ञान केन्द्र का यह उद्देश्य था कि संस्थान में हो रहे नवाचारों के बारे में प्रयोगात्मक रूप से देख सकें। प्रयोगशाला में कृषकों को दिखाया गया कि वैज्ञानिक कैसे रोगों से बचने के लिए नए – नए बायोएजेंट का आविष्कार करते हैं और प्रयोगशाला से कृषकों तक पहुंचाया जाता है। डा आराधना मिश्रा ने कृषकों को फसलों में बीज एवम पौध जनित रोगों से बचाने हेतु जनकारी दी और पौध एवम बीज उपचार हेतु झुलसा रोधी बायो एजेंट पीबीई-8 एवम हर्बल नैनो फसल रक्षक बायोसाइडल स्प्रे का वितरण भी किया। कार्यक्रम में डॉ विवेक कुमार सिंह निदेशक कृषि उत्तर प्रदेश, डा अजीत कुमार निदेशक राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ , डा आलोक कुमार श्रीवास्तव निदेशक राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्म जीव ब्यूरो मऊ, कृषक, विभिन्न कालेजों के छात्र -छात्राएं, संस्थान के वैज्ञानिकगण एवम अन्य कृषि विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Report:- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें