उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार 17 जून से नेशनल मिशन ऑन कल्चर मैपिंग ऑफ़ इंडिया कार्यक्रम(national mission culture mapping) की शुरुआत की गयी, यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक भारत, श्रेष्ठ भारत संस्कृति के तहत आयोजित किया गया है।
44 से ज्यादा गांवों के कलाकार होंगे शामिल(national mission culture mapping):
- मथुरा जिले में शनिवार से नेशनल मिशन ऑन कल्चर मैपिंग ऑफ़ इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है।
- यह कार्यक्रम पीएम मोदी की एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत शुरू किया गया है।
- इस कार्यक्रम में 44 से ज्यादा गांवों के कलाकार शामिल होंगे।
- कार्यक्रम का आयोजन गोवर्धन इलाके के राधा कुंड में किया गया है।
- इस संस्कृति कार्यक्रम में केन्द्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा भी मौजूद हैं।
- इसके साथ ही योगी सरकार के धर्मार्थ कार्य मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
- वहीँ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।
707 जिलों के 60 लाख 20 हजार गांवों के लोग होंगे कार्यक्रम का हिस्सा(national mission culture mapping):
- संस्कृति कार्यक्रम में 44 से ज्यादा गांवों के कलाकार शामिल होंगे।
- इसके साथ ही कार्यक्रम में करीब 707 जिलों के 60 लाख 20 हजार गांवों के लोग कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
- वहीँ कार्यक्रम में प्रथम आने वाले को पुरस्कारस्वरुप 10 लाख रुपये,
- दूसरा पुरस्कार 5 लाख रुपये,
- तीसरा पुरस्कार 3 लाख रुपये होगा।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश : क़र्ज़ के बोझ तले 40 वर्षीय किसान ने ज़हर खाकर दी जान!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Mahesh Sharma
#mahesh sharma will inaugurate the program
#national mission culture mapping
#national mission culture mapping india program
#national mission culture mapping india program today in mathura
#Union Minister
#union minister mahesh sharma
#union minister mahesh sharma will inaugurate the program
#उत्तर प्रदेश
#नेशनल मिशन ऑन कल्चर मैपिंग ऑफ़ इंडिया कार्यक्रम
#मथुरा
#मथुरा जिले
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार