दुर्भाल पशुओं तथा अवैध हथियारों के तस्कर नेशनल शूटर प्रशांत बिश्नोई की बुधवार 7 जून को मेरठ कोर्ट में पेशी की गई. बता दें कि 4 दिन पहले ही डीआरआई ने बिश्नोई को दिल्ली में गिरफ्तार किया था.
ये ही पढ़ें :आडवाणी, जोशी और उमा भारती को कोर्ट से मिली ‘बड़ी राहत’
वन विभाग बिना शिकायत के लाया कोर्ट-
- नेशनल शूटर प्रशांत विश्रोई को आज मेरठ कोर्ट में पेश किया गया.
- बता दें की प्रशांत विश्रोई दुर्भाल पशु के मांस और उनकी तस्करी तथा अवैध हथियारों की तस्करी का आरोपी है.
- दरअसल दिल्ली की डीआरआई टीम नेशनल शूटर प्रशांत विश्नोई के घर छापेमारी की कार्रवाई की थी.
- इस दौरान प्रशांत के घर से भारी संख्या में हथियार कारतूस और प्रतिबंधित वन्य पशुओं के अंग बरामद किये गए हैं.
- साथ ही साथ 117 किलो वन्य पशु का मांस बरामद हुआ था.
- बता दें कि 4 दिन पहले डीआरआई टीम ने प्रशांत बिश्नोई को दिल्ली में गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें :यूपी :ट्विटर के ज़रिये होगा अब जन समस्याओं का निस्तारण!
- जिसके बाद दिल्ली पुलिस बिश्नोई को लेकर आज मेरठ कोर्ट पहुंची थी.
- दरअसल मेरठ के वन विभाग की टीम ने प्रशांत विश्नोई से पूछताछ करने के लिए रिमांड की मांग की है.
- जिसके लिए एसीजेएम कोर्ट में आज प्रशांत विश्नोई की पेशी की गई थी.
- पेशी के दौरान नेशनल शूटर प्रशांत बिश्नोई के वकील एसपी सिंह ने बड़ा बयान दिया.
- एसपी सिंह का कहना है कि वन विभाग बिना शिकायत के बिश्नोई को कोर्ट लाया था.
- उन्होंने कहा कि बिश्नोई को बिना कम्प्लेंट दायर किये कोर्ट लाया गया था.
- वकील एसपी सिंह ने कहा कि ऐसे रिमांड नही मिलनी चाहिये.
एसीजेएम कोर्ट ने दी बिशनोई का दिया 14 दिनों का जुडिशियल रिमांड
- गौरतलब हो की प्रशांत बिश्नोई को लेकर वन विभाग का केस कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.
- जिसके बाद एसीजेएम कोर्ट नम्बर चार ने प्रशांत बिशनोई को 14 दिनों का जुडिशियल रिमांड दिया है.
- वन विभाग अब आने वाले दिनों में पुछताज के लिए प्रशांत की रिमांड की मांग करेगा.
ये भी पढ़ें :रिवर फ्रंट स्कैम: पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सौंपा जवाब!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें