उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान अगले महीने होना है. जिसमें पहले चरण का मतदान 11 फ़रवरी को किया जाएगा. ऐसे में सभी जिलों में ये कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान कराया जाए. इसी के चलते प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इसी कदम में आगरा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आठ किमी लम्बी मतदाता मानव श्रंखला बनाई गई.

स्कूली बच्चों ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की

  • आगामी यूपी चुनाव में खुल कर मतदान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपील की जा रही है.
  • इसी क्रम में ताजनगरी आगरा में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आठ किमी लम्बी मानव श्रंखला बनाई गई.
  • इस श्रंखला में नगर के मुख्य एम जी रोड पर भगवान टॉकीज चौराहे से एकलव्य स्टेडियम के बीच सैकड़ों नागरिकों के साथ हजारों स्कूली बच्चे शामिल हुए.
  • यही नही हजारों की संख्या में मौजूद स्कूली बच्चों ने हाथों में पोस्टर लेकर लोगों को जागरूक करने और मतदान अवश्य करने की अपील की.
  • इसके साथ ही नगर के कई चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों को जागरूक करते हुए मतदान की अपील की गई.
  • नुक्कड़ नाटक का आयोजन संकल्प संस्था की ओर से किया गया है .
  • बात दें कि आगरा में प्रथम चरण में मतदान होने हैं.
  • जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :यहाँ अर्थी पर लेटकर नामांकन करने पंहुचा प्रत्याशी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें