नरी सेमरी देवी मंदिर में अलौकिक आरती देख भक्त हुए हैरान
मथुरा- चैत्र नवरात्रि में चल रहे नरी सेमरी देवी मेले में तीज की चमत्कारिक आरती की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़े। देवी मां के भक्त धानू भगत (आगरा) के परिजनों ने तीज की चमत्कारिक आरती की। इस दौरान बड़े-बड़े दीपकों की लौ कपड़े की चादर के आरपार हो गई, मगर चादर नहीं जली। यह देख श्रद्धालु मां के जयकारे लगाने लगे। सच्चे दरबार की जय, देवी मैया की जय के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। भीड़ में हर कोई आरती की एक झलक पाने को आतुर दिखाई दिया। बाजार में होकर भवन के अंदर- बाहर चौक में सबसे पहले आलौकिक आरती की गयी। इसके बाद आगरा के धानु भगत के परिजनों ने नगर कोट वाली देवी मैया की चमत्कारी आरतियां की। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली प्रभारी संजीव दुबे एवं मेला प्रभारी जगत सिंह सिरोही ने मय पुलिस बल के तैनात रहे। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को चेक किया। इस दौरान एसडीएम छाता स्वेता, क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
Report:- Jay